धनतेरस: इस बार बिकेगी इंडोनेशिया और नेपाल की झाड़ू, यूपी के इस जिले में 10 ट्रक माल; बढ़ी बिक्री
Dhanteras 2025:धनतेरस पर इस बार बाजार में विदेशी झाड़ू बिक रही है। जिले में इंडोनेशिया और नेपाल से 10 ट्रक झाड़ुओं की खेप पहुंची है। शहर के व्यापारियों के मुताबिक, त्योहार पर इस बार जिले में करीब तीन करोड़ रुपये का झाडू का कारोबार होने की उम्मीद है। धनतेरस पर झाडू खरीदना शुभ माना जाता है। इसी परंपरा के कारण धनतेरस पर इसकी मांग काफी बढ़ जाती है। झाड़ू के थोक कारोबारी गौरव केशरी ने बताया कि इंडोनेशिया से तार वाली झाड़ू समुद्री मार्ग से चेन्नई आई। वहां से ट्रक के माध्यम से जिले में झाड़ू पहुंच चुकी है। वहीं, नेपाल से फूल झाड़ू भी जनपद में पहुंचने लगी है। फूल झाड़ू की कीमत 100 रुपये से 200 रुपये तक है। तार वाली झाड़ू की कीमत 60 से 80 रुपये तक है। शहर के सिस्त आलमपट्टी में झाड़ू बनाने का कारखाना है। यहां त्योहार के लिए झाडू तैयार है। धनतेरस के लिए अभी से कारखाने से दुकानों पर झाडू पहुंचाई जा रही है। मांग के अनुसार वाहनों से झाड़ू की आपूर्ति की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 15, 2025, 21:58 IST
धनतेरस: इस बार बिकेगी इंडोनेशिया और नेपाल की झाड़ू, यूपी के इस जिले में 10 ट्रक माल; बढ़ी बिक्री #CityStates #Ghazipur #Varanasi #Dhanteras2025 #Diwali2025 #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar