Hapur News: धनतेरस पर बरसी लक्ष्मी कृपा, दमका बाजार
हापुड़। धनतेरस के शुभ अवसर पर शनिवार को बाजारों में जमकर खरीदारी हुई। बर्तन, सराफा, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल समेत सभी बाजार दमक उठे। लक्ष्मी कृपा बरसने से व्यापारियों के भी चेहरे खिल उठे। देर रात तक बाजार गुलजार रहे और खरीदारों की भीड़ उमड़ी रही। धनतेरस पर खरीदारी करने के लिए सुबह से ही गांव देहात और शहर के लोगों ने बाजारों की तरफ रुख किया। नगर के कसेरठ बाजार, कोठी गेट, सराफा बाजार, बाजार बजाजा, मंडी पाटिया, छोटी मंडी, बड़ी मंडी, गोल मार्केट, गांधी गंज में ग्राहकों की भारी भीड़ रही। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया वैसे ही ग्राहकों की भीड़ बढ़ती गई। लोगों ने कसेरठ बाजार में स्टील, तांबे समेत अन्य धातुओं के बर्तनों की खरीदारी की। इसके साथ टीवी-फ्रीज, बाइक से लेकर कार तक के अलावा सराफा बाजार में भी खूब रौनक रही। बाजारों में मेले सा नजारा नजर आया। ऑफर्स के चलते खरीदारों की चांदी रही। इसके साथ लोगों ने झाड़ू, खील बताशे, मिट्टी के दिये, मोमबत्ती और पूजा सामग्री खरीदी।ऑटो सेक्टर में रही धूम, दस करोड़ से अधिक का कारोबार-धनतेरस पर लोगों ने दोपहिया वाहनों और कारों की डिलीवरी ली। इसके लिए उन्होंने पहले से ही बुकिंग करा दी थी। टीवीएस शोरूम के चेयरमैन आशीष त्यागी ने बताया कि धनतेरस पर उनके शोरूम से करीब 200 वाहनों की डिलीवरी हुई। वहीं रोहन मोटर्स के जीएम मनोज चौधरी ने बताया कि धनतेरस पर 75 कारों की डिलीवरी की गई, जिनकी कीमत करीब 7़5 करोड़ रुपये है। इनके अलावा अन्य कंपनियों की शोरुमों पर भी वाहनों की खूब खरीदारी हुई। इससे ऑटोमोबाइल सेक्टर में करीब दस करोड़ रुपये का कारोबार हुआ।स्टील के बर्तनों की रही अधिक मांगधनतेरस पर बर्तन बाजार में खरीदारी के लिए अधिक भीड़ दिखाई दी। बाजार में स्टील कूकर, नॉन स्टिक तवा, स्टील बोतल, स्टील डोंगा सेट के साथ ट्राई प्लाई बर्तनों की अधिक मांग रही। द कसेरा एसोसिएशन के वरिष्ठ मंत्री योगेंद्र अग्रवाल ने बताया कि धनतेरस पर बाजार में धनतेरस पर बर्तनों की खूब खरीदारी हुई। बर्तन बाजार में 20 लाख रुपये से अधिक का कारोबार हुआ। महंगाई के कारण सराफा बाजार दिखा सूनाधनतेरस के अवसर पर बर्तनों के साथ-साथ सोने और चांदी की भी जमकर खरीदारी होती है। लोगों ने अपनी बजट के हिसाब से सोने-चांदी के सिक्कों की खरीदारी की। साथ ही लोगों ने गहने भी खरीदे। इसके अलावा चांदी के लक्ष्मी-गणेश की भी मांग रही। हालांकि सोने चांदी की बढ़ती कीमतों के कारण पिछले वर्ष के मुकाबले कारोबार कम रहा। सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि धनतेरस पर सराफा बाजार में करीब एक करोड़ रुपये का कारोबार की उम्मीद है।इलेक्ट्रॉनिक्स के सामानों की जमकर हुई बिक्री-बाजार में इलेक्ट्रॉनिक के सामानों की जमकर बिक्री हुई। ग्राहकों ने एलईडी, टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, माइक्रोवेव ओवन, स्मार्ट टीवी समेत अन्य सामान की जमकर खरीदारी की। इलेक्ट्रॉनिक एसोसिएशन के अध्यक्ष मूलचंद गुप्ता ने बताया कि ऑनलाइन खरीदारी बढ़ जाने के कारण इस बार धनतेरस पर कारोबार में करीब 30 फीसदी गिरावट हुई है। शहर की सभी दुकानों पर मुश्किल से एक करोड़ रुपये का कारोबार रहा है।जाम की रही स्थितिधनतेरस पर बाजार में अधिक भीड़ होने के कारण पूरे दिन जाम की स्थित रही। साथ ही विभिन्न स्थानों पर लगाई गईं अस्थाई दुकानों ने रास्तों को संकरा कर दिया। संकरा रास्ता होने के कारण दो पहिया वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं, भीड़ अधिक होने के चलते पैदल चलने वाले लोगों को भी परेशानियां झेलनी पड़ी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 18, 2025, 21:58 IST
Hapur News: धनतेरस पर बरसी लक्ष्मी कृपा, दमका बाजार #Dhanteras #SubahSamachar
