D54 First Look: धनुष ने शुरू की 'डी54' की शूटिंग, कहा- 'कभी-कभी खतरनाक बने रहना...'
साउथ के सुपरस्टार धनुष काफी दिनों से व्यस्त चल रहे हैं। वह हाल ही में फिल्म 'कुबेर' में नजर आए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है। उन्होंने हाल ही में बॉलीवुड की फिल्म 'तेरे इश्क में' की शूटिंग पूरी की है। अब उन्होंने तमिल फिल्म 'डी54' की शूटिंग शुरू कर दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 10, 2025, 14:07 IST
D54 First Look: धनुष ने शुरू की 'डी54' की शूटिंग, कहा- 'कभी-कभी खतरनाक बने रहना...' #Bollywood #Entertainment #National #D54 #D54FirstLook #Dhanush #VigneshRaja #DhanushNewFilm #DhanushStartedShooting #SubahSamachar