Dhanush: फैंस के लिए क्यों बारिश में भीगते रहे धनुष? इडली कढ़ाई के प्रमोशनल इवेंट से वीडियो वायरल
धनुष ने हाल ही में अपनी फिल्म इडली कढ़ाई का प्रमोशन त्रिची में किया। अचानक इवेंट में बारिश होने लगी। लेकिन धनुष स्टेज से नहीं उतरे। फैंस भी धनुष को ही देखने के लिए इवेंट में मौजूद रहे। कोई अपनी जगह से हिला ही नहीं। झमाझम बारिश में गाना गाते रहे धनुष इवेंट में धनुष गाना गा रहे थे कि अचानक झमाझम बारिश होने लगी। लेकिन बारिश के बावजूद भी वह रोक नहीं। लगातार गाना गाते रहे। फैंस भी धनुष के गाने को एंज्वॉय करते हुए देखे गए। बारिश में गाना गाते हुए धनुष के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। Whatever happens, @dhanushkraja love for his fans never ends 🛐❤️ pic.twitter.com/Cec4eCz65Y — Anegan Rocky Nanda (@dhanush_nanda) September 25, 2025 कब रिलीज हो रही है फिल्म फिल्म इडली कढ़ाई में धनुष के अलावा निथ्या मेनन, सत्यराज, अरुण विजय, शालिनी पांडे और पार्थिएपन जैसे एक्टर्स भी अहम किरदारों में हैं। यह फिल्म 1 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। फिल्म की कहानी एक आम आदमी के संघर्ष को दिखाती है। ये खबर भी पढ़ें:Idli Kadai:'सही समीक्षाएं देखें और फैसला करें', 'इडली कढ़ाई' के ट्रेलर लॉन्च पर धनुष ने फैंस से की गुजारिश अपने स्ट्रगल से मिली फिल्म की इंस्पिरेशन फिल्म इडली कढ़ाई के शुरुआती इवेंट में धनुष ने पर्सनल लाइफ के स्ट्रगल का जिक्र भी किया था। वह कहते हैं, बचपन में मुझे इडली खाने का मन करता था लेकिन मैं उन्हें खरीद नहीं सकता था। इसलिए मैंने और मेरी बहन ने आस-पड़ोस से फूल इकट्ठा करके बेचना शुरू कर दिया। मैं और मेरी बहनें और मेरे चचेरे भाई-बहन सुबह 4 बजे उठकर दो घंटे तक यह काम करते थे। फूल बेचने पर हमें 2 रुपये मिलते थे। फिर हम पास की इडली की दुकान पर पहुंच जाते, जहां से हमें 4-5 इडली मिल जाती थीं। अपने पैसों से खाना खाने से जो संतुष्टि मिलती है, उसकी बराबरी कोई नहीं कर सकता। इसी बात ने फिल्म इडली कढ़ाई की कहानी की इंस्पिरेशन धनुष को दी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 26, 2025, 19:26 IST
Dhanush: फैंस के लिए क्यों बारिश में भीगते रहे धनुष? इडली कढ़ाई के प्रमोशनल इवेंट से वीडियो वायरल #Entertainment #SouthCinema #National #Dhanush #DhanushFilmIdliKadai #FilmIdliKadai #SouthFilm #ActorDhanush #SubahSamachar