ए आर रहमान के म्यूजिक पर धनुष ने गाया शानदार गाना, वीडियो शेयर कर लिखी दिल की बात

साउथ के दिग्गज एक्टर धनुष इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'तेरे इश्क में' को लेकर सुर्खियों में हैं। ऐसे में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले वह म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान से कुछ बात करते हैं। इसके बाद ए आर रहमान म्यूजिक बजाते हैं और धनुष गाना गाते हैं। गाना सुन कर वहां खड़े लोग खुश हो जाते हैं। यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 12, 2025, 20:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




ए आर रहमान के म्यूजिक पर धनुष ने गाया शानदार गाना, वीडियो शेयर कर लिखी दिल की बात #Bollywood #Entertainment #National #Dhanush #DhanushVideo #DhanushViralVideo #DhanushSingSong #DhanushSingSongOnARRahmanMusic #ARRahman #ARRahmanMusic #SubahSamachar