धर्मशाला: 14वें दलाई लामा की दीर्घायु के लिए मैकलोडगंज मंदिर में हुआ विशेष प्रार्थना समारोह

तिब्बत के आध्यात्मिक गुरु 14वें दलाई लामा की दीर्घायु के लिए बुधवार को विशेष प्रार्थना समारोह का आयोजन मैकलोडगंज स्थित मुख्य तिब्बती मंदिर त्सुग्लाखांग में किया गया। इस समारोह का आयोजन ल्होखा सांस्कृतिक एवं कल्याण संघ, नामग्याल इंस्टीट्यूट इथाका तथा विश्वभर के युवा तिब्बतियों की ओर से संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम के दौरान दलाई लामा के स्वास्थ्य और दीर्घायु की मंगलकामनाओं के साथ गहन श्रद्धा और भक्ति भाव से प्रार्थनाएं अर्पित की गईं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 10, 2025, 13:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




धर्मशाला: 14वें दलाई लामा की दीर्घायु के लिए मैकलोडगंज मंदिर में हुआ विशेष प्रार्थना समारोह #CityStates #Shimla #Kangra #14thDalaiLama #SubahSamachar