Chitrakoot News: दीपोत्सव पर जगमगाई धर्मनगरी, हर ओर गूंजा जय श्रीराम का उद्घोष

चित्रकूट। दीपों के पर्व दीपावली में गुलाबी ठंड के बीच सोमवती अमावस्या मेला पर धर्मनगरी में 20 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे। मंदाकिनी में आस्था की डुबकी लगाने के बाद रामघाट में दीपदान किया। इससे मंदाकिनी नदी व सभी घाट दीयों की रोशनी से जगमग करने लगे। झिलमिल सितारों की रोशनी की तरह मंदाकिनी की लहरों में लहराते दीप देख लगा मानों सितारे जमीं पर उतर आए हों। दीपदान मेले में मुख्य पर्व के दिन पूरे क्षेत्र में भगवान राम के लंका पर विजय के बाद लौटने की खुशी दिखाई दी। मठ-मंदिरों से जगमग हुआ चित्रकूट सारा दीयों से रोशन चौबार , रामचंद्र जी का आगमन घर घर में खुशियां बहार। आकाश में पुष्पों की वर्षा और दीपों की छटा अपार, दीपदान का पर्व मनाते धर्मनगरी वासी होकर निहालके गीत श्रद्धालु गुनगुनाते रहे। पांच दिवसीय दीपावली मेला के मुख्य स्नान में सोमवार को भगवान कामदनाथ के दर्शन कर परिवार के सुख समृद्धि की कामना की। कामदगिरि की परिक्रमा लगाई। धर्मनगरी क्षेत्र के प्रमुख तीर्थ स्थलों जानकीकुंड, सती अनुसुइया आश्रम, हनुमान धारा, धारकुंडी, गुप्त गोदावरी के दर्शन किए। साथ ही यूपी-एमपी क्षेत्र के मेला स्थलों की भव्य सजावट की गई है।----------------इनसेट श्रीराम की जगह- जगह सजाई गईं झांकियां चित्रकूट। श्री चित्रकूट तीर्थ विकास परिषद व नगर पालिका द्वारा तीन वर्ष से मेले की भव्य सजावट की जा रही है। रामघाट और कामदगिरि तक पूरे क्षेत्र को दिव्य स्वरूप में सजाया गया है। भगवान श्रीराम की जगह- जगह झांकियां सजाई गई हैं। विशेष सजावट के साथ 13 एलईडी तोरण द्वार और प्रमुख चौराहों की भव्य सजावट की गई है। इससे धर्मनगरी क्षेत्र जगमगा रहा है। शहर के कई प्रमुख स्थानों पर भगवान की प्रतिमाओं को रख पंडाल बनाए गए। -------------इनसेट100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाएचित्रकूट। यूपी-एमपी मेला क्षेत्र में 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है। जल पुलिस, सिविल पुलिस, यातायात पुलिस और मेटल डिटेक्टर से सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए वनवे मुख्य मार्ग बनाया गया है। डीआईजी राजेश एस, डीएम शिवशरणप्पा जीएन व एसपी अरुण कुमार सिंह ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। --------------------------------------इनसेट चली आ रही परंपरा चित्रकूट। महंत दिव्य जीवनदास के अनुसार भगवान श्रीराम लंका विजय कर चित्रकूट आए थे। उस समय अमावस्या की रात थी। उनके स्वागत में स्थानीय निवासियों ने दीप जगह जगह जलाए थे। यह परंपरा आज भी चली आ रही है। ----------------------------------------------इसेट दिवारी नृत्य करने वाली टीमें धूम मचा रही चित्रकूट। धर्मनगरी क्षेत्र में दिवारी नृत्य करने वाली कई टीमें आईं हैं। परिक्रमा मार्ग के आसपास व मठ मंदिर परिसर में नृत्य कर मनोरंजन कर रहे हैं। विशेष परिधान पहनकर लाठियों के साथ अपनी कला दिखा रहे हैं। बबेरु के कलाकार सोहन यादव, राममूरत यादव, सुनील यादव ने बताया कि वह लोग 10 साल से धर्मनगरी आ रहे है। दिवारी नृत्य जगह- जगह करते हैं। वहीं मौनिया की टीम भी धर्मनगरी आ गई है। हाथों में मोर पंख लेकर धर्मनगरी की परिक्रमा लगा रहे हैं। आज मंदाकिनी किनारे नया गांव में अन्तरप्रांतीय गधा मेला लगेगा।इसके लिए भी बिहार मप्र उप्र व राजस्थान छत्तीसगढ से खच्चर व गधे लेकर व्यापारी पहुंच गए हैं। 12 सीकेटीपी-10- परिचय-कड़ी सुरक्षा: रामघाट पर श्रद्धालुओं की कड़ी सुरक्षा के लिए दूरबीन से निगर 12 सीकेटीपी-10- परिचय-कड़ी सुरक्षा: रामघाट पर श्रद्धालुओं की कड़ी सुरक्षा के लिए दूरबीन से निगर 12 सीकेटीपी-10- परिचय-कड़ी सुरक्षा: रामघाट पर श्रद्धालुओं की कड़ी सुरक्षा के लिए दूरबीन से निगर 12 सीकेटीपी-10- परिचय-कड़ी सुरक्षा: रामघाट पर श्रद्धालुओं की कड़ी सुरक्षा के लिए दूरबीन से निगर 12 सीकेटीपी-10- परिचय-कड़ी सुरक्षा: रामघाट पर श्रद्धालुओं की कड़ी सुरक्षा के लिए दूरबीन से निगर 12 सीकेटीपी-10- परिचय-कड़ी सुरक्षा: रामघाट पर श्रद्धालुओं की कड़ी सुरक्षा के लिए दूरबीन से निगर 12 सीकेटीपी-10- परिचय-कड़ी सुरक्षा: रामघाट पर श्रद्धालुओं की कड़ी सुरक्षा के लिए दूरबीन से निगर 12 सीकेटीपी-10- परिचय-कड़ी सुरक्षा: रामघाट पर श्रद्धालुओं की कड़ी सुरक्षा के लिए दूरबीन से निगर 12 सीकेटीपी-10- परिचय-कड़ी सुरक्षा: रामघाट पर श्रद्धालुओं की कड़ी सुरक्षा के लिए दूरबीन से निगर 12 सीकेटीपी-10- परिचय-कड़ी सुरक्षा: रामघाट पर श्रद्धालुओं की कड़ी सुरक्षा के लिए दूरबीन से निगर 12 सीकेटीपी-10- परिचय-कड़ी सुरक्षा: रामघाट पर श्रद्धालुओं की कड़ी सुरक्षा के लिए दूरबीन से निगर 12 सीकेटीपी-10- परिचय-कड़ी सुरक्षा: रामघाट पर श्रद्धालुओं की कड़ी सुरक्षा के लिए दूरबीन से निगर 12 सीकेटीपी-10- परिचय-कड़ी सुरक्षा: रामघाट पर श्रद्धालुओं की कड़ी सुरक्षा के लिए दूरबीन से निगर 12 सीकेटीपी-10- परिचय-कड़ी सुरक्षा: रामघाट पर श्रद्धालुओं की कड़ी सुरक्षा के लिए दूरबीन से निगर 12 सीकेटीपी-10- परिचय-कड़ी सुरक्षा: रामघाट पर श्रद्धालुओं की कड़ी सुरक्षा के लिए दूरबीन से निगर 12 सीकेटीपी-10- परिचय-कड़ी सुरक्षा: रामघाट पर श्रद्धालुओं की कड़ी सुरक्षा के लिए दूरबीन से निगर 12 सीकेटीपी-10- परिचय-कड़ी सुरक्षा: रामघाट पर श्रद्धालुओं की कड़ी सुरक्षा के लिए दूरबीन से निगर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 20, 2025, 21:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chitrakoot News: दीपोत्सव पर जगमगाई धर्मनगरी, हर ओर गूंजा जय श्रीराम का उद्घोष #DharmanagariLitUpOnTheFestivalOfLights #SloganOfJaiShriRamEchoedEverywhere #SubahSamachar