निशब्द हुए अमिताभ? धर्मेंद्र की बिगड़ी सेहत के बीच बिग बी का ब्लैंक ट्वीट; यूजर्स को याद आई जय वीरू की दोस्ती

बॉलीवुड के ही-मैन फिलहाल मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं। उनके बेटे सनी देओलकी टीम ने एक बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि धर्मेंद्र जी की हालत स्थिर है। वो डॉक्टरों की निगरानी में हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा है कि जैसे ही कोई अपडेट आता है तो वो जरूर बताएंगे। इसी बीच सदी के महानायक ने एक्स और अपने ब्लॉग पर एक पोस्ट किया है जो अब चर्चाओं का हिस्सा बन गया है। अमिताभ बच्चन ने किया ब्लैंक पोस्ट बीते दिन दोपहर से ही धर्मेंद्र को लेकर खबर आई कि उनकी सेहत बिल्कुल भी ठीक नहीं हैं और वो गंंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। इसके बाद उन्हें देखने परिवार के सदस्य और इंडस्ट्री से कई लोग अस्पताल पहुंचे। फिर सनी देओल की टीम और खुद हेमा मालिनी की ओर से बताया गया कि उनकी हालत फिलहाल स्थिर है और वो डॉक्टरों की निगरानी में हैं। इसी बीच बिग बी ने एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने कुछ नहीं लिखा है। एक्स और ब्लॉग में अमिताभ ने ब्लैंक पोस्ट किया है। बिग बी का ये ट्वीट अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। T 5561 - — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 10, 2025

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 06:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




निशब्द हुए अमिताभ? धर्मेंद्र की बिगड़ी सेहत के बीच बिग बी का ब्लैंक ट्वीट; यूजर्स को याद आई जय वीरू की दोस्ती #Bollywood #Entertainment #National #SunnyDeol #SunnyDeolTeam #DharmendraHealthUpdate #EntertainmentNewsInHindi #BollywoodNewsInHindi #BollywoodHindiNews #Dharmendra #DharmendraDied #DharmendraDeathNews #DharmendraDead #SubahSamachar