Dharmendra Death News Live: नहीं रहे धर्मेंद्र, सनी-बॉबी पहुंचे ही-मैन के घर; अंतिम संस्कार में पहुंचे सितारे

अभिनेता धर्मेंद्र हमारे बीच नहीं रहे। आज सोमवार 24 नवंबर को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। बीते दिनों वे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थे, जहां से12 नवंबर को उन्हें छुट्टी मिली थी। इसके बाद घर पर ही डॉक्टर एवं नर्स की निगरानी में उनका उपचार चल रहा था। मगर, आज सोमवार को उनके घर के बाहर नजर आई एंबुलेंस ने एक बार फिर फैंस की चिंता बढ़ा दी थी। इसके बाद आई खबर ने फैंस का दिल तोड़ दिया। हीमैन नहीं रहे। उनके अंतिम संस्कार मेंइंडस्ट्री के सेलेब्स पहुंच रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 13:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dharmendra Death News Live: नहीं रहे धर्मेंद्र, सनी-बॉबी पहुंचे ही-मैन के घर; अंतिम संस्कार में पहुंचे सितारे #Bollywood #Entertainment #National #DharmendraUpdateLive #DharmendraHealthUpdateLive #धर्मेंद्र #धर्मेंद्रहेल्थ #DharmendraDeath #ActorDharmendraDeath #धर्मेंद्रकानिधन #SubahSamachar