Dholpur News: पुलिस ने पथराव और फायरिंग करने वाले आरोपी को 'ऑपरेशन लंगड़ा', कि दिला दी याद, यहां छापेमारी जारी
Dholpur Crime News : यूपी पुलिस के 'ऑपरेशन लंगड़ा' की तर्ज पर राजस्थान की धौलपुर पुलिस ने एक आरोपी को सबक सिखाया है। दरअसल, धौलपुर के राजाखेड़ा में परचून व्यापारी पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने रविवार को मुख्य आरोपी रवि ठाकुर निवासी सोमली, राजाखेड़ा को हिरासत में लिया था। पूछताछ के दौरान उसने अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस टीम उसे बीहड़ क्षेत्र में छिपे बदमाशों की तलाश में लेकर गई। सुनसान इलाके में रावि ने लघुशंका का बहाना बनाकर पुलिसकर्मियों को धक्का दिया और भागने लगा। रोकने की कोशिश पर उसने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिसमें एक जवान घायल हो गया। आत्मरक्षा में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसके पैर में गोली मार दी। ये भी पढ़ें-Barmer News: लूणवा जागीर में ट्रकों की भिड़ंत के बाद लगी भीषण आग, ग्रामीणों ने दो घायलों को निकाला सैलून के शटर पर भी गोलियां चलाईं घायल आरोपी को पहले राजाखेड़ा के शहीद राघवेंद्र सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।गौरतलब है कि शनिवार को नाहिला रोड पर परचून व्यापारी राकेश पर बाइक सवार एक दर्जन से अधिक युवकों ने फायरिंग कर दी थी। व्यापारी ने पास की सैलून दुकान में घुसकर शटर गिराकर अपनी जान बचाई। आरोपियों ने दहशत फैलाने के लिए सैलून के शटर पर भी गोलियां चलाईं। पुलिस के अनुसार, यह पूरा मामला भगवानपुर गांव की विवादित जमीन को लेकर चल रहे विवाद से जुड़ा है। घटना में शामिल कुछ आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। ये भी पढ़ें-Sirohi News: माउंटआबू में ट्रेकिंग के दौरान गुम हुआ शख्स, तलाश जारी पर अंधेरा और कोहरा खड़ी कर रहा परेशानी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 10:18 IST
Dholpur News: पुलिस ने पथराव और फायरिंग करने वाले आरोपी को 'ऑपरेशन लंगड़ा', कि दिला दी याद, यहां छापेमारी जारी #CityStates #Dholpur #SubahSamachar