बॉक्स ऑफिस नहीं रुक रहा 'धुरंधर' का तूफान, 'द राजा साब' के अलावा जानें बाकी फिल्मों का कलेक्शन
5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई रणवीर सिंह की धुरंधर का जादू सिनेमाघरों में अभी भी बरकरार है। 'धुरंधर' लगातार 'द राजा साब', 'हैप्पी पटेल' और 'राहु केतु' को बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर दे रही है। जानिए, इन सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कितने का कलेक्शन किया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 23, 2026, 04:06 IST
बॉक्स ऑफिस नहीं रुक रहा 'धुरंधर' का तूफान, 'द राजा साब' के अलावा जानें बाकी फिल्मों का कलेक्शन #Bollywood #National #Dhurandhar #TheRajaSaab #RahuKetu #HappyPatel:KhatarnakJasoos #HappyPatelKhatarnakJasoos #HappyPatel #SubahSamachar
