Box Office Collection: वीक डे पर भी कम नहीं हुआ 'धुरंधर' का भौकाल, जानें 'तेरे इश्क में' की भी कमाई
रणवीर सिंह की एक्शन-ड्रामा फिल्म धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा माहौल बनाया है कि वीकेंड के बाद भी इसका असर कम होने का नाम नहीं ले रहा। फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन से रफ्तार पकड़ ली थी और अब वीक डेजमें भी इसके कलेक्शन दर्शाता है कि दर्शक इसे लेकर कितने उत्साहित हैं। दूसरी तरफ तेरे इश्क में भी अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है और बड़ी फिल्म के बीच भी अपनी कमाई का स्थिर ग्राफ बनाए रखने में कामयाब रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 06:42 IST
Box Office Collection: वीक डे पर भी कम नहीं हुआ 'धुरंधर' का भौकाल, जानें 'तेरे इश्क में' की भी कमाई #Bollywood #Entertainment #National #DhurdhandarBoxOffice #DhurandharCollection #TereIshqMeinCollection #RanveerSinghFilm #BollywoodBoxOffice #WeekendCollection #WeekdayCollection #SubahSamachar
