Dhurandhar: दिल्ली-मुंबई में कैंसल हुए 'धुरंधर' के प्रेस शो, बताई यह वजह; आई-मैक्स वर्जन में भी हो सकता है झोल
रणवीर सिंह लगभग दो साल बाद बड़े पर्दे पर अपनी दमदार वापसी करने जा रहे हैं और उनकी महत्वाकांक्षी फिल्म धुरंधर को लेकर उत्साह चरम पर है। आदित्य धर द्वारा निर्देशित यह स्पाई-एक्शन ड्रामा रिलीज से पहले ही कई वजहों से सुर्खियों में रहा- कानूनी चुनौतियां, लंबी रनटाइम, रिकॉर्डतोड़ बज और अब प्रेस शो के रद्द होने की खबरें भी इन्हीं में शामिल हो गई हैं। तकनीकी समस्या के चलते रद्द हुए शोज गुरुवार को कई सिनेमाघरों से जानकारी आई कि तकनीकी समस्या के चलते प्रेस शो कैंसल कर दिए गए हैं। इसके बाद फिल्म देखने आए लोगों में काफी नाराजगी देखी गई, हालांकि फिल्म को लेकर आश्वासन दिया गया कि रिलीज होने के बाद शो सामान्य रूप से जारी रहेंगे। रणवीर सिंह का 15 साल के करियर में बड़ा पड़ाव दिसंबर में 15 साल पूरे कर रहे रणवीर सिंह के लिए धुरंधर खास मायने रखती है। फिल्म के ट्रेलर ने पहले ही इंटरनेट पर आग लगा दी थी। कमाल की एक्शन सीक्वेंस, इमोशन्स और सस्पेंस से भरे फ्रेम ने दर्शकों को एक्साइटेड कर दिया। फिल्म 'धुरंधर' की स्टारकास्ट फिल्म में रणवीर के साथ संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन, राकेश बेदी जैसे दमदार कलाकार नजर आएंगे। कहानी को गुप्त रखा गया है, लेकिन ट्रेलर से संकेत मिलता है कि यह कथा वास्तविक घटनाओं, राजनीतिक तनाव और गुप्त ऑपरेशंस से प्रेरित हो सकती है। कई लोग इसे पाकिस्तान के कराची में किए गए ऑपरेशन लायरी से जोड़कर देख रहे हैं। यह खबर भी पढ़ें:'रामायण' के लक्ष्मण के बेटे संग शादी करने जा रहीं ये मुस्लिम अभिनेत्री, देखें हल्दी सेरेमनी से आए खास वीडियोज फिल्म को लेकर कानूनी विवाद कुछ समय पहले फिल्म को लेकर आरोप लगाए गए कि यह शहीद मेजर मोहित शर्मा के जीवन से मिलती-जुलती है। मेजर शर्मा के परिवार ने अदालत में शिकायत दर्ज करवाई कि फिल्म बिना अनुमति उनके जीवन पर आधारित प्रतीत होती है। दिल्ली हाई कोर्ट ने इन आपत्तियों को ध्यान में रखते हुए CBFC को फिल्म दोबारा जांचने का निर्देश दिया। पुनरीक्षण के बाद बोर्ड ने साफ कर दिया कि धुरंधर पूरी तरह काल्पनिक है और किसी भी वास्तविक व्यक्ति पर आधारित नहीं है। इससे फिल्म की रिलीज का रास्ता अंतिम रूप से साफ हुआ। भारतीय सिनेमा की 17 साल में सबसे लंबी फिल्म रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म को A सर्टिफिकेट मिला है और इसकी कुल अवधि 3 घंटे 34 मिनट 01 सेकंड बताई गई है- जो इसे पिछले 17 वर्षों में रिलीज हुई सबसे लंबी हिंदी फिल्म बनाती है। पहला हिस्सा 2 घंटे 4 मिनट, जबकि दूसरा हिस्सा 1 घंटा 28 मिनट का बताया जा रहा है। फिल्म का संगीत भी काफी ध्यान खींच रहा है। शश्वत सचदेव द्वारा बनाए गए साउंडट्रैक में पुराने गीतों का आधुनिक अंदाज में रीक्रिएशन भी है- जैसे 'ना दिल दे परदेसी नू' और 'इश्क जलाकर', जिसने युवाओं में खासा प्रभाव छोड़ा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 04, 2025, 17:43 IST
Dhurandhar: दिल्ली-मुंबई में कैंसल हुए 'धुरंधर' के प्रेस शो, बताई यह वजह; आई-मैक्स वर्जन में भी हो सकता है झोल #Bollywood #Entertainment #National #DhurandharReview #RanveerSinghComeback #AdityaDharFilm #DhurandharRuntime #BollywoodSpyThriller #DhurandharFirstShowsCancelled #TechnicalIssuesTheatres #SubahSamachar
