सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर रिलीज को तैयार धुरंधर , जानिए कब और कहां देख सकेंगे रणवीर सिंह की फिल्म

रणवीर सिंह की स्पाई-थ्रिलर फिल्म धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर 50 दिन पूरे करने के बाद बनी हुई है। फिल्म भारत में 800 करोड़ रुपए से भी ऊपर की कमाई कर चुकी है। वहीं ग्लोबली भी फिल्म लगातार अच्छी कमाई कर रही है। अब दर्शकों को फिल्म के ओटीटी पर आने का इंतजार है। अब धुरंधर के ओटीटी रिलीज को लेकर क्या है नई जानकारी और कब आ सकती है धुरंधर 30 जनवरी को ओटीटी पर रिलीज होगी धुरंधर सिनेमाघरों में शानदार कमाई करने के बाद अब धुरंधर ओटीटी पर रिलीज को तैयार है। जानकारी के मुताबिक, धुरंधर 30 जनवरी से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद रहेगी। फिल्म के ओटीटी रिलीज का कई फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अब 30 जनवरी की डेट सामने आने के बाद फैंस काफी उत्साहित हैं। 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म सैकनिल्क के मुताबिक, धुरंधर भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अब तक 833.40 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है। यही नहीं वर्ल्डवाइड भी फिल्म का कलेक्शन 1294 करोड़ रुपए से ऊपर का हो चुका है। यही नहीं धुरंधर साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन चुकी है। वर्ल्डवाइड एक हजार करोड़ से ऊपर की कमाई करने वाली चौथी बॉलीवुड फिल्म भी बन गई है। यह खबर भी पढ़ेंःबिस्किट खाकर बिताए दिन, जब निर्देशक के चिल्लाने पर रोने लगे थे विक्रांत मैसी; संघर्ष के दिनों को किया याद आदित्य धर ने किया है निर्देशन आदित्य धर द्वारा निर्देशित स्पाई-थ्रिलर धुरंधर में रणवीर सिंह प्रमुख भूमिका में नजर आए हैं। इसके अलावा फिल्म में अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, आर. माधवन, सारा अर्जुन और राकेश बेदी जैसे कलाकार भी प्रमुख भूमिका में नजर आए हैं। फिल्म देश में घटी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। हालांकि, मेकर्स की ओर से फिल्म में क्रिएटिव लिबर्टी काफी ली गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 26, 2026, 15:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर रिलीज को तैयार धुरंधर , जानिए कब और कहां देख सकेंगे रणवीर सिंह की फिल्म #Bollywood #National #Dhurandhar #DhurandharOttRelease #DhurandharOnOtt #DhurandharOnNetflix #DhurandharNetflixRelease #DhurandharStory #DhurandharStarcast #DhurandharBoxOfficeCollection #DhurandharCollection #DhurandharOttPlatform #SubahSamachar