Noida News: धुरंधर्स टीम ने नोएडा सुपर किंग्स को हराया
नोएडा (संवाद)। सेक्टर-115 स्थित रणभूमि क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए आरबी वीकडे नाइटज एस-10 लीग मैच में धुरंधर्स टीम ने नोएडा सुपर किंग्स (सीसी) को 65 रनों से हराया। धुरंधर्स के बल्लेबाज जगदीश बोरा मैन ऑफ द मैच रहे। पहले बल्लेबाजी करते हुए धुरंधर्स ने 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 231 रन बनाए। जवाब में नोएडा सुपर किंग्स 20 ओवर में 166 रन ही बना पाई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 29, 2025, 20:29 IST
Noida News: धुरंधर्स टीम ने नोएडा सुपर किंग्स को हराया #DhurandharTeamDefeatedNoidaSuperKings #SubahSamachar
