Ayodhya News: गोसाईगंज क्षेत्र के डायग्नोस्टिक सेंटर व पैथोलॉजी की होगी जांच
अयोध्या। गोसाईगंज क्षेत्र में संचालित विभिन्न डायग्नोस्टिक सेंटर और पैथोलॉजी की जांच के निर्देश दिए गए हैं। इन क्षेत्रों में लगभग 40 केंद्रों पर बगैर रेडियोलॉजिस्ट व लैब टेक्नीशियन के जांचें होने की शिकायतें मिलने के बाद सीएमओ ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। गोसाईगंज क्षेत्र की शहर से दूरी अधिक होने के कारण वहां से जुड़े अधिकांश मरीज उन्हीं क्षेत्रों में संचालित जांच केंद्रों पर विभिन्न तरीके की जांचें कराते हैं। यहां के गोसाईगंज कस्बे से लेकर महबूबगंज बाजार तक 36 से 40 जांच केंद्र संचालित हैं। इनमें अधिकांश केंद्रों पर बगैर रेडियोलॉजिस्ट के अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन, डिजिटल एक्सरे आदि व बगैर लैब टेक्नीशियन के खून संबंधी विभिन्न जांचें होने की शिकायतें आ रही थीं। ऐसे में जांचों की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं और मरीजों की जान का खतरा भी बना है।इसी क्षेत्र में स्थित आनंद डायग्नोसिस सेंटर के बगैर पंजीकरण संचालित होने की शिकायत मिली है। इन मामलों को संज्ञान लेते हुए सीएमओ डॉ. पुष्पेंद्र कुमार ने डिप्टी सीएमओ व झोलाछाप के नोडल डॉ. राममणि शुक्ला को अवैध केंद्रों की जांच करने के निर्देश दिए हैं। विभाग की इस कार्रवाई से केंद्रों के संचालकों में हलचल तेज है। नोडल अधिकारी ने बताया कि टीम के साथ जांच अभियान शुरू किया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 16, 2025, 20:07 IST
Ayodhya News: गोसाईगंज क्षेत्र के डायग्नोस्टिक सेंटर व पैथोलॉजी की होगी जांच #DiagnosticCenterAndPathologyOfGosaiganjAreaWillBeInvestigated #SubahSamachar