बलरामपुर रामानुजगंज: जिला चिकित्सालय में डायलिसिस सुविधा से मरीजों को बड़ी राहत, 16 मरीजों का नियमित उपचार

बलरामपुर जिला चिकित्सालय में डायलिसिस सुविधा उपलब्ध होने से गंभीर किडनी रोग से पीड़ित मरीजों को बड़ी राहत मिली है। पहले मरीजों को उपचार के लिए अंबिकापुर या रायपुर जैसे दूरस्थ शहरों पर निर्भर रहना पड़ता था, लेकिन अब यह महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सुविधा जिले में ही नियमित रूप से उपलब्ध है। वर्तमान में अस्पताल में 16 मरीजों का नियमित डायलिसिस किया जा रहा है। डायलिसिस टेक्नीशियन विजय ठाकुर ने बताया कि प्रतिदिन 4 से 6 मरीजों का डायलिसिस किया जाता है, जिससे मरीजों को समय पर उपचार मिल पाता है और अस्पताल पर अतिरिक्त दबाव भी नहीं पड़ता। अस्पताल में 5 डायलिसिस मशीनें उपलब्ध हैं, जिनमें दो पॉजिटिव और तीन नेगेटिव मशीनें शामिल हैं। यह व्यवस्था मरीजों की स्थिति और संक्रमण नियंत्रण को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है, ताकि उपचार प्रक्रिया अधिक सुरक्षित और प्रभावी रहे। स्थानीय स्तर पर यह सुविधा मिलने से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को बड़ा लाभ हुआ है। पहले जिन मरीजों के लिए दूर शहरों में उपचार कराना संभव नहीं था, अब वे जिले में ही सुलभ और सुरक्षित डायलिसिस प्राप्त कर पा रहे हैं। आपात स्थितियों में भी रोगियों को तत्काल चिकित्सा सहायता मिल रही है। जिला चिकित्सालय प्रशासन का कहना है कि भविष्य में मरीजों की संख्या बढ़ने पर डायलिसिस मशीनों और तकनीकी कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने की योजना है, ताकि किसी भी मरीज को उपचार के लिए बाहर न जाना पड़े। मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी (CMHO) डॉ. बसंत ने बताया कि जिला चिकित्सालय में पिछले तीन वर्षों से डायलिसिस सुविधा उपलब्ध है और इस व्यवस्था से बलरामपुर जिले की स्वास्थ्य सेवाओं में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 26, 2025, 18:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बलरामपुर रामानुजगंज: जिला चिकित्सालय में डायलिसिस सुविधा से मरीजों को बड़ी राहत, 16 मरीजों का नियमित उपचार #CityStates #Chhattisgarh #BalrampurRamanujganjNews #BalrampurRamanujganjTodayNews #BalrampurRamanujganjNewsToday #SubahSamachar