Lucknow News: 3280 मरीजों की हुई निःशुल्क डायलिसिस

सदर स्थित कैंट अस्पताल का मामलामाई सिटी रिपोर्टरलखनऊ। सदर स्थित कैंट अस्पताल की डायलिसिस यूनिट में 3280 मरीजों को निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। यहां दो शिफ्टों में डायलिसिस होती है। मरीजों के लिए छह बेड हैं।गत वर्ष कैंट अस्पताल में इस सुविधा को शुरू किया गया था। हंस फाउंडेशन की ओर से मरीजों की निःशुल्क डायलिसिस की जाती है। कैंट के सीईओ अभिषेक राठौड़ ने बताय कि अस्पताल में जगह व अन्य सुविधाएं हंस फाउंडेशन को उपलब्ध कराई गई हैं। मरीजों के लिए छह बेट की यूनिट बनाई गई है, जहां दो शिफ्टों में डायसिसिस की जाती है। इससे उन मरीजों को काफी राहत हो रही है, जिनकी नियमित डायलिसिस होती है और महंगे इलाज पर पैसा नहीं खर्च कर सकते। निजी अस्पतालों में डायलिसिस पर चार से पांच हजार रुपये तक प्रति सिटिंग खर्च होता है। जबकि सरकारी अस्पताल में डायसिसिस पर दो हजार रुपये के आसपास खर्च होता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 03, 2025, 20:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Lko cant



Lucknow News: 3280 मरीजों की हुई निःशुल्क डायलिसिस #Lko #Cant #SubahSamachar