Diamond League Final: डायमंड लीग फाइनल आज, नीरज चोपड़ा की नजर ट्रॉफी पर; कब-कहां और कैसे देखें खिताबी मुकाबला?
भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी और दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा आज डायमंड लीग फाइनल में खिताब जीतने के लिए मैदान पर उतरेंगे। उनका लक्ष्य इस सत्र में अपने अब तक के सर्वश्रेष्ठ 90 मीटर से ऊपर के थ्रो को दोहराते हुए खिताब जीतना है। चोपड़ा ने इस साल डायमंड लीग के केवल दो चरणों में भाग लिया और 15 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई। वह 2022 में ट्रॉफी जीत चुके हैं और इस बार दोबारा खिताब पर कब्जा जमाने की तैयारी में हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 20:53 IST
Diamond League Final: डायमंड लीग फाइनल आज, नीरज चोपड़ा की नजर ट्रॉफी पर; कब-कहां और कैसे देखें खिताबी मुकाबला? #Sports #National #DiamondLeagueFinal #NeerajChopra #DiamondLeagueFinalLiveStreaming #SubahSamachar