Saharanpur News: तानाशाही रवैया बर्दाश्त नहीं होगा, करेंगे आंदोलन
सहारनपुर। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की ब्लॉक बलियाखेड़ी कार्यकारिणी ने मुख्यमंत्री को आंदोलन के लिए चेताया है। संगठन पदाधिकारियों का आरोप है कि बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के वित्त नियंत्रक नई पेंशन नीति को शिक्षकों पर जबरन थोप रहे हैं। अन्यथा वेतन रोकने की धमकी दे रहे हैं, जो उनके तानाशाही रवैये केेे दर्शाता है। ब्लॉक अध्यक्ष सुमन रानी, मंत्री रामनरेश, कोषाध्यक्ष निधि गुप्ता और जिला महामंत्री इसम सिंह ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम का ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने अवगत कराया कि वित्त नियंत्रक द्वारा जारी पत्र में शिक्षकों पर नई पेंशन नीति को स्वीकार करने का दबाव बनाया जा रहा है। स्वीकार नहीं करने पर वेतन रोकने की धमकी दी जा रही है, जो प्रदेश भर के हजारों शिक्षकों के साथ ज्यादती है। संगठन इसे स्वीकार नहीं करेगा। यदि वित्त नियंत्रक ने अपना रवैया नहीं बदला तो संगठन आंदोलन करने को बाध्य होगा। ज्ञापन देने वालों में पूजा रानी, समुद्र सेन, सीमा, मुकेश, अनुराग, श्यामलाल, सुरेखा, चारू महेश्वरी, किरन, प्रवीन कुमार, सुनीता, श्रवण कुमार आदि शामिल रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2022, 23:54 IST
Saharanpur News: तानाशाही रवैया बर्दाश्त नहीं होगा, करेंगे आंदोलन #DictatorshipWillNotBeTolerated #WillAgitate #SubahSamachar