Agra: अधिवक्ताओं ने दुकानदार को धमकाया या नहीं...कोर्ट में पुलिस पेश नहीं कर सकी साक्ष्य, मिली जमानत
आगरा पुलिस ने दुकानदार के आरोप लगाने पर तीन अधिवक्ताओं के खिलाफ हत्या का प्रयास व अन्य धाराओं में केस दर्ज किया। हिरासत के बाद तीनों को सीजेएम की अदालत में पेश किया। साक्ष्य पेश न कर पाने पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने रिमांड नहीं दी। सात साल से कम सजा की धाराओं में 20-20 हजार रुपये व्यक्तिगत बंधपत्र और इसी धनराशि के दो-दो प्रतिभू दाखिल करने पर रिहाई के आदेश दिए। ये भी पढ़ें -UP:करणी सेना ने पीछे किए कदम, 12 अप्रैल को नहीं होगी रक्त स्वाभिमान रैली; वीडियो जारी कर बताई ये वजह
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 05, 2025, 09:35 IST
Agra: अधिवक्ताओं ने दुकानदार को धमकाया या नहीं...कोर्ट में पुलिस पेश नहीं कर सकी साक्ष्य, मिली जमानत #CityStates #Agra #AgraNews #AgraLatestNews #AgraTodayNews #AgraViralNews #AgraNewsUpdate #AgraPolice #आगरा #आगरान्यूज #आगरासमाचार #SubahSamachar