Varanasi News: SIR में नहीं किया सहयोग...चोलापुर में 32 सफाईकर्मियों पर कार्रवाई; एक दिन का वेतन रोका
एसआईआर कार्य में सहयोग न करने पर 32 सफाईकर्मियों पर कार्रवाई की गई। इन पर आरोप है कि एसआईआर फॉर्म भरवाने जैसे महत्वपूर्ण कार्य में इन्होंने सहयोग नहीं किया और बिना किसी सूचना के कार्यक्षेत्र से अनुपस्थित रहे। इस पर चौबेपुर बाजार के 17 और चोलापुर ब्लॉक के 15 सफाईकर्मियों का एक दिन का वेतन रोका गया। यह कार्रवाई सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) चोलापुर की ओर से की गई। सहायक विकास अधिकारी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि 25 नवंबर को एसडीएम के मौखिक निर्देश पर सभी सफाईकर्मियों को फोन कर कई बार बुलाया गया। इसके बावजूद कई कर्मचारी न तो उपस्थित हुए और न ही उन्होंने किसी प्रकार की सूचना दी। इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए सभी 32 सफाईकर्मियों का 26 नवंबर का एक दिन का वेतन रोक दिया गया। उधर, चिरईगांव ब्लॉक सभागार में एसआईआर फार्मों के कलेक्शन की प्रगति की समीक्षा बीडीओ छोटे लाल तिवारी ने की। इसके पूर्व कमौली, सीवों, गौराकला आदि गांवों का निरीक्षण किया। पाया कि अब तक वितरित किए गए कुल फॉर्म में से 70 प्रतिशत फाॅर्म का कलेक्शन किया जा चुका है। 50 प्रतिशत को संबंधित सिस्टम पर फीड भी किया जा चुका है। कहा कि आगामी दो दिनों के भीतर शत-प्रतिशत फॉर्म कलेक्शन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 27, 2025, 23:44 IST
Varanasi News: SIR में नहीं किया सहयोग...चोलापुर में 32 सफाईकर्मियों पर कार्रवाई; एक दिन का वेतन रोका #CityStates #Varanasi #Sir2003VoterList #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar
