Samantha Ruth Prabhu: सामंथा ने पकड़ा राज का हाथ, दुबई यात्रा पर एक्ट्रेस ने कंफर्म किया अपना रिश्ता?
पिछले कुछ वक्त से अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अधिक चर्चाओं में रही हैं। अब एक बार फिर एक्ट्रेस अपनी व्यक्तिगत जिंदगी के चलते ही सुर्खियों में हैं। वजह एक बार फिर निर्माता राज निदिमोरु के साथ उनकी डेटिंग की चर्चाएं हैं। आखिर किसका है हाथ सामंथा ने अपनी दुबई यात्रा के कुछ पलों को कैद करते हुए एक रील अपने इंस्टाग्राम पर साझा की। इसमें वो दुबई में एंजॉय करती दिख रही हैं। इसी रील में एक जगह पर सामंथा एक हाथ को पकड़े नजर आ रही हैं। एक आदमी का हाथ थामे सामंथा की एक छोटी सी झलक ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया है। इसके बाद अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि ये हाथ राज निदिमोरु का है। वहीं कुछ फैंस ये भी कयास लगा रहे हैं कि इस छोटी सी झलक से सामंथा ने अपने रिश्ते को कंफर्म करने की ओर एक कदम आगे बढ़ाया है। View this post on Instagram A post shared by Samantha (@samantharuthprabhuoffl) राज और डीके के प्रोजेक्ट्स में नजर आईं सामंथा राज के साथ सामंथा का पहला प्रोजेक्ट राज और डीके की सुपरहिट वेब सीरीज द फैमिली मैन सीजन 2 था। इसके बाद वो वरुण धवन के साथ राज और डीके की एक और वेब सीरीज सिटाडेल हनी बनी में भी नजर आ चुकी हैं। वहीं सामंथा के आने वाले प्रोजेक्ट्स में भी रक्त ब्रह्मांड: द ब्लडी किंगडम को राज और डीके ने ही निर्देशित किया है। ऐसे शुरू हुई प्रेम कहानी द फैमिली मैन सीजन 2 के बाद से ही दोनों के अफेयर की चर्चाएं होनी शुरू हो गई थीं। इसके बाद दोनों को कई मौकों पर साथ भी देखा गया। एक वायरल तस्वीर में सामंथा और राज फ्लाइट में एक-दूसरे के काफी नजदीक नजर आए थे। वहीं सामंथा की कुछ एक अन्य फोटोज में भी राज उनके साथ दिखे थे। जुलाई में दोनों को तेलुगु एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका के 2025 इवेंट में एक साथ देखा गया था, जिससे उनके कथित रोमांस की चर्चा और भी तेज हो गई। हालांकि, अभी तक दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते पर खुलकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 18:54 IST
Samantha Ruth Prabhu: सामंथा ने पकड़ा राज का हाथ, दुबई यात्रा पर एक्ट्रेस ने कंफर्म किया अपना रिश्ता? #Bollywood #Entertainment #SouthCinema #National #SamanthaRuthPrabhu #RajNidimoru #SamanthaRuthPrabhuLoveLife #SamanthaRuthPrabhuAffair #SamanthaAffairWithRajNidimoru #SamanthaCareer #SubahSamachar