Noida News: बाजार में मिठास घोल रहा काजू, खोया, केसर, मलाई और मिल्की घेवर, राखियां लगा रहीं चार चांद

इस बार राजस्थानी और देसी घी से तैयार घेवर की मांग ज्यादा----माई सिटी रिपोर्टरनोएडा। बाजार में किस्म-किस्म मिठाइयां और घेवर मिठास खोल रही हैं तो रंग-बिरंगी और डिजाइनदार राखियां चार चांद लगा रही हैं। बृहस्पतिवार को लोगों ने मिठाइयों और राखियों की जमकर खरीदारी की। इस बार राजस्थानी और देसी घी से तैयार घेवर की मांग ज्यादा है। हालांकि इसकी कई वैरायटी मिल रही हैं। जैसे-काजू, खोया, केसर, प्लेन, मलाई और मिल्की घेवर। सबकी कीमत अलग-अलग है।दुकानदारों का कहना है कि बार लोगों में घेवर को लेकर खास उत्साह दिख रहा है। वे इसकी प्री-बुकिंग करा रहे हैं। महिलाओं का कहना है कि रक्षा बंधन पर भाई के लिए कुछ खास और पारंपरिक मिठाई ले जाना चाहती हैं। ऐसे में वे घेवर को ज्यादा तवज्जो दे रही हैं। चूंकि रक्षा बंधन पर घेवर की मांग ज्यादा रहती है इसलिए दुकानदार भी लोगों को लुभाने के लिए इसकी आकर्षक पैकिंग कर रहे हैं। सेक्टर-45 स्थित गणेश्वरम स्वीट्स के संचालक सुरिंदर प्रधान ने बताया कि वह सिर्फ दो प्रकार के ही घेवर तैयार करते हैं।घेवर (प्रतिपीस) मूल्य (रुपये में)प्लेन घेवर 620 खोया घेवर 710मलाई घेवर 820मिल्की घेवर 775केसर घेवर 915काजू घेवर 760राखियों की खरीदारी जारी राखियों की दुकानों पर भी ग्राहकों की भीड़ रही है। कार्टून, हैंडमेड, कस्टमाइज्ड, रेशमी धागे, जरी-गोटा वर्क वाली राखियों के दाम लोग पूछते नजर आए। बच्चों के लिए म्यूजिक वाली राखियां और भाई-बहन की फोटो वाली पर्सनलाइज्ड राखियों की भी मांग ज्यादा है। सेक्टर-18, अट्टा मार्केट, सेक्टर-29, 50 के मार्केट में राखी खरीदारों की भीड़ ज्यादा रही। गिफ्ट शॉप पर भी भीड़ रही।-------राखी मूल्य (रुपये में)कौड़ी राखी, कौड़ियायुक्त 90 - 120 जरी राखी स्टोन वर्क 50 - 80 किड्स कार्टून राखी डोरेमोन 30 - 50 पर्ल राखी मोती वाली राखी 70 - 100 ब्रास लक्ष्मी गणेश वाली राखी 100 - 150 इको-फ्रेंडली राखी बीज वाली राखी 60 - 90

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 07, 2025, 21:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: बाजार में मिठास घोल रहा काजू, खोया, केसर, मलाई और मिल्की घेवर, राखियां लगा रहीं चार चांद #DifferentTypesOfGhevarAreAddingSweetnessInTheMarket #RakhisAreAddingCharm #SubahSamachar