Agra Metro: एमजी रोड से निकलना हुआ मुश्किल, सड़क चौड़ा किए बिना कर दी बैरिकेडिंग; जाम में फंस रहे लोग

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल काॅरपोरेशन (यूपीएमआरसी) ने दूसरे काॅरिडोर का निर्माण शुरू कर दिया है। इसके लिए एमजी रोड पर नालबंद तक एक लेन बंदकर बैरिकेडिंग कर दी है। इससे रास्ता संकरा हो गया है, इसको चौड़ा नहीं करने से रोजाना लोग जाम से जूझ रहे हैं। यूपीएमआरसी का दूसरा कॉरिडोर आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक बनेगा। ये एलिवेटेड है और इसकी दूरी करीब 15 किलोमीटर है। इसमें 14 स्टेशन हैं। इस कॉरिडोर में पहले चरण में आगरा कॉलेज तक ट्रैक बनेगा। इसके लिए एमजी रोड की एक लेन बंद कर दी है। बैरिकेडिंग भी लगा दी है। यूपीएमआरसी ने फुटपाथ और डिवाइडर को समतल कर सड़क को चौड़ा नहीं किया है। इससे रोजाना जाम लग रहा है। इसी रोड पर मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, लेडी लायल, आगरा कॉलेज समेत कई शैक्षणिक संस्थान भी हैं। जाम लगने से मरीज, विद्यार्थी और वाहन स्वामियों को दिक्कत हो रही है। ये भी पढ़ें -Sanjali Murder Case:पेट्रोल डालकर जिस संजलि को जला दिया था जिंदापरिवार की आज ये हालत, संजो रखी हैं यादें

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 20, 2025, 09:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra Metro: एमजी रोड से निकलना हुआ मुश्किल, सड़क चौड़ा किए बिना कर दी बैरिकेडिंग; जाम में फंस रहे लोग #CityStates #Agra #AgraMetro #MgRoad #AgraMgRoad #Jam #AgraNews #UpNews #आगरामेट्रो #एमजीरोड #आगराएमजीरोड #जाम #SubahSamachar