Hamirpur (Himachal) News: मांजरा वाया जनसूह सड़क का निर्माण कार्य रुकने से बढ़ी मुश्किलें

नादौन (हमीरपुर)। विकास खंड नादौन की उपरली सुकडयाह से मांजरा वाया जनसूह संपर्क सड़क का निर्माण कार्य रुकने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने लोक निर्माण विभाग से इस रुके कार्य को शीघ्र आरंभ करने की मांग की है। जगदीश शर्मा, रामदास, नरेश कुमार, रमेश, रामकृष्ण, देशराज, सुरेंद्र कुमार, जुगल किशोर, शमशेर सिंह आदि ने कहा कि संपर्क सड़क के लिए उपायुक्त सहित अन्य अधिकारी भी मौके का निरीक्षण कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि जिला परिषद सदस्य देवराज के प्रयासों से उपरली सुकडयाह से जनसूह के लिए कच्ची सड़क निकाली गई थी। इसके बाद भूमि विवाद को लेकर एक पक्ष न्यायालय चला गया था। जहां पांच वर्ष तक केस चला। उन्होंने कहा कि मांजरा जनसूह तक का कार्य नाबार्ड में डलवाया गया था। उस स्थल पर इस सड़क की लंबाई दो किलोमीटर है, लेकिन यह भाग तीन वर्षों में नहीं बन पाया है और यह कार्य पिछले आठ माह से बंद है। लोगों की मांग है कि संपर्क सड़क का कार्य शीघ्र आरंभ करवाया जाए। वहीं, लोगों का कहना है कि करीब 35 साल पहले स्वास्थ्य केंद्र खोलने के लिए भूमि दान दी गई थी। तीन वर्ष पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने भी मौके का निरीक्षण किया था और कहा था कि यहां पर कार्य शीघ्र आरंभ कर दिया जाएगा। अभी तक यह ठंडे बस्ते में है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि इस कार्य को शीघ्र आरंभ करवाया जाए। उधर, लोक निर्माण विभाग धनेटा के सहायक अभियंता राजन कौशल ने कहा कि समस्या का हल करने का प्रयास किया जाएगा ।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2023, 23:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Road news nadaun



Hamirpur (Himachal) News: मांजरा वाया जनसूह सड़क का निर्माण कार्य रुकने से बढ़ी मुश्किलें #RoadNewsNadaun #SubahSamachar