Etawah News: कोहरे व कड़ाके की सर्दी से विद्यार्थियों की बढ़ी मुश्किलें

इटावा। दो दिन से सुबह कोहरा होने से गलन बढ़ गई है। मंगलवार को न्यूनतम पारा सात डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। अधिकतम तापमान 22 डिग्री रहा। सुबह कोहरे की वजह से पचास मीटर तक देखना भी मुश्किल हो रहा है। मंगलवार दोपहर धूप निकलने से महोत्सव में भीड़ बढ़ गई। सर्दी बढ़ने से सबसे ज्यादा दिक्कत स्कूली बच्चों को हो रही है। सुबह ठिठुरते हुए बच्चे स्कूल जाते हैं। अभिभावकों को भी बच्चों को छोड़ने जाने में परेशानी हो रही है। जिला अभिभावक संघ ने जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा को पत्र देकर कक्षा एक से कक्षा 12 तक के स्कूलों में छुट्टी कराने की मांग की है। संघ के अध्यक्ष संजय सक्सेना, उपाध्यक्ष डॉ. आशीष दीक्षित व जनपदीय मातृ संघ की अध्यक्ष नीतू सिंह ने कोहरे के कारण दुर्घटनाओं की आशंका जताई है। सपा नेता उदयभान सिंह यादव ने डीएम से अवकाश घोषित करने की मांग की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2022, 23:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Other Etawah Up



Etawah News: कोहरे व कड़ाके की सर्दी से विद्यार्थियों की बढ़ी मुश्किलें #Other #Etawah #Up #SubahSamachar