डीआईजी भुल्लर रिश्वतकांड: बिचाैलिया कृष्णु बोला-भुल्लर के कहने पर मांगे थे पैसे, नाै घंटे हुई दोनों से पूछताछ

मंडी गोबिंदगढ़ के स्क्रैप डीलर आकाश बत्ता से 8 लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार रोपड़ रेंज के निलंबित डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर और बिचौलिये कृष्णु शारदा दोनों आरोपी इस समय सीबीआई चंडीगढ़ के रिमांड पर हैं। सूत्रों के मुताबिक रविवार को सीबीआई ने रिमांड के दौरान जब निलंबित डीआईजी भुल्लर और बिचौलिये कृष्णु को आमने-सामने पूछताछ की तो कृष्णु ने स्वीकारा कि वह भुल्लर के कहने पर आकाश बत्ता से रिश्वत की मांग कर रहा था। कृष्णु ने रिमांड में कहा कि वो इससे पहले भी भुल्लर के कहने पर कई बार पंजाब में अलग-अलग जिलों में लोगों के काम कराने के लिए पैसे पकड़ता रहा है। सीबीआई ने रविवार को भुल्लर और बिचौलिये कृष्णु को बिठाकर करीब 9 घंटे पूछताछ की। कृष्णु और भुल्लर के रिमांड में डेराबस्सी के कारोबारी से एफआईआर दर्ज करवाने के नाम पर मांगे गए 10 लाख की रिश्वत के बारे में पूछताछ की। दरअसल डेराबस्सी के एक कारोबारी से भुल्लर के लिए काम करने वाले एक अन्य बिचौलिये ने केस दर्ज कराने के नाम पर रिश्वत मांगी थी। इस बिचौलिये ने कारोबारी से कहा थी कि वो कृष्णु को जानता है और उससे कहकर निलंबित डीआईजी भुल्लर से उसका काम करवा देगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 03, 2025, 09:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




डीआईजी भुल्लर रिश्वतकांड: बिचाैलिया कृष्णु बोला-भुल्लर के कहने पर मांगे थे पैसे, नाै घंटे हुई दोनों से पूछताछ #CityStates #Chandigarh-punjab #FormerDigHarcharanBhullar #MiddlemanKrishanu #Cbi #SubahSamachar