DIG Bhullar: सीबीआई ने रोपड़ रेंज के दो IPS अफसरों से की पूछताछ, भुल्लर ने सरकार को बताई 16 करोड़ की संपत्ति

पंजाब के रोपड़ रेंज के निलंबित डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर रिश्वतकांड में सीबीआई ने उनके अधीन कार्यरत आईपीएस अफसरों से पूछताछ शुरू कर दी है। सीबीआई चंडीगढ़ के एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने रोपड़ रेंज के दो आईपीएस अधिकारियों से संपर्क कर भुल्लर के सर्विस रिकॉर्ड को लेकर सवाल-जवाब किये हैं। अधिकारिक सूत्रों ने यह पुष्ट किया है कि रोपड़ रेंज के दो एसएसपी से भुल्लर के सर्विस रिकॉर्ड के बारे में कुछ सवालों को लेकर पूछताछ हुई है। जल्द ही एक एसपी, दो डीएसपी स्तर के अधिकारियों से भी सीबीआई पूछताछ करेगी। पंजाब सरकार के गृह विभाग द्वारा भुल्लर को निलंबित करने के बाद अब उनकी प्रॉपर्टी रिटर्न भी सामने आ गई है। भुल्लर ने पंजाब सकार के माध्यम से गृह मंत्रालय को अपनी सालाना प्रॉपर्टी रिटर्न में जो हलफनामा दिया है, उसमें यह बताया है कि वह 16 करोड़ रुपये के अचल संपत्ति के मालिक हैं। इसके अलावा उन्होंने अपनी सालाना आय करीब 27 लाख रुपये और परिवार की 11.50 लाखरुपये बताई है, जोकि कुल 38.50 लाख रुपये बताई गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 22, 2025, 08:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




DIG Bhullar: सीबीआई ने रोपड़ रेंज के दो IPS अफसरों से की पूछताछ, भुल्लर ने सरकार को बताई 16 करोड़ की संपत्ति #CityStates #Chandigarh-punjab #Punjab #DigHarcharanSinghBhullar #Cbi #IpsOfficersOfRoparRange #SubahSamachar