Kangra News: स्नो मैराथन में डीआईजी मुकेश कुमार ने पाई ऐतिहासिक जीत
ज्वालामुखी (कांगड़ा)। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के केंद्रीय प्रशिक्षण केंद्र सपड़ी (ज्वालामुखी) के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) मुकेश कुमार और उनकी टीम ने एतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। 23 मार्च को लाहौल-स्पीति के सिस्सू में आयोजित दुनिया की सबसे ऊंची स्नो मैराथन में जीत दर्ज की। इस कठिन मैराथन में माइनस 13 डिग्री तापमान और 10,236 फीट की ऊंचाई पर उन्होंने अद्वितीय धीरज और नेतृत्व क्षमता का परिचय दिया। स्नो मैराथन में ऑक्सीजन की कमी, बर्फीले रास्तों और कठोर मौसम जैसी चुनौतियों के बावजूद डीआईजी मुकेश कुमार और उनकी टीम ने सशस्त्र सीमा बल के आदर्श वाक्य साहस, सौहार्द और अनुशासन को निभाते हुए जीत हासिल की। डीआईजी मुकेश कुमार ने कहा कि यह जीत हमारी सीमाओं की रक्षा में तैनात हर सैनिक की अथक भावना का प्रतीक है। सीमाएं केवल तोड़ने के लिए ही होती हैं। बता दें कि डीआईजी मुकेश कुमार केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में अल्ट्रा रनर और टफ मैन जैसे प्रतिष्ठित खिताब जीत चुके हैं। इससे पहले उन्होंने पंचकूला में आयोजित टर्फमैन 24 घंटे स्टेडियम रन में 182 किलोमीटर की दौड़ पूरी की थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 25, 2025, 19:11 IST
Kangra News: स्नो मैराथन में डीआईजी मुकेश कुमार ने पाई ऐतिहासिक जीत #KangraNews #KangraTodayNews #KangraHindiNews #SubahSamachar