Digital Arrest : बुजुर्ग व्यवसायी से 50.18 लाख ठगने में खाता सप्लाई करने वाला गिरफ्तार, किया था डिजिटल अरेस्ट

मुट्ठीगंज के 74 वर्षीय बुजुर्ग व्यवसायी को डिजिटल अरेस्ट कर 50.18 लाख ठगने के मामले में साइबर पुलिस ने विदेश में बैठे आकाओं को खाता सप्लाई करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। कानपुर ग्वालटोली के परमट निवासी आरोपी ध्रुव शुक्ला उर्फ हनू (22) के कब्जे से मोबाइल और दो सिम बरामद किया गया है। बृहस्पतिवार को आरोपी को जिला न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। व्यवसायी राकेश चंद्र जायसवाल ने 23 नवंबर को साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। जांच में पता चला कि कानपुर के काकादेव स्थित कोटक महिंद्रा बैंक में डिजिटल अरेस्ट के करीब 10 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए। इसी आधार पर एसीपी साइबर राजकुमार मीणा के नेतृत्व में साइबर थाना प्रभारी ओम नारायण गौतम की टीम ने कानपुर से आरोपी को दबोच लिया। आरोपी का वर्तमान पता कानपुर कल्याणपुर के मकड़ीखेडा स्थित अग्निहोत्री नगर का है। आरोपी ध्रुव ने बताया कि व्हॉट्सएप पर ज्यादा पैसा कमाने के लालच वाले विज्ञापन के माध्यम से ठगों से संपर्क हुआ था। ठगी के हर पांच लाख के उसे 20 से 25 हजार रुपये मिलते थे। उक्त खाते के बारे में गुरुग्राम जाकर ठगों को जानकारी दी। व्यवसायी के आए रुपयों को चेक व एटीएम के माध्यम से निकाल कर साइबर जालसाजों को दे दिए हैं। एफआईआर के मुताबिक, ठगों ने जेट एयरलाइंस के संस्थापक नरेश गोयल के बैंक धोखाधड़ी वाले मामले में व्यवसायी को आरोपी बताकर डिजिटल अरेस्ट किया और 50.18 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 05, 2025, 19:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Digital Arrest : बुजुर्ग व्यवसायी से 50.18 लाख ठगने में खाता सप्लाई करने वाला गिरफ्तार, किया था डिजिटल अरेस्ट #CityStates #Prayagraj #DigitalArrest #Arrest #PrayagrajPolice #SubahSamachar