Digital Education: जनजातीय मामलों के मंत्रालय ने भविष्य के इंजीनियर प्रोग्राम के लिए अमेजन से की साझेदारी
Digital Education:नेशनल एजुकेशन सोसाइटी फॉर ट्राइबल स्टूडेंट्स (NESTS) ने लर्निंग लिंक्स फाउंडेशन (LLF) के साथ साझेदारी में अमेजन सीएसआर प्रोग्राम के तहत फ्यूचर इंजीनियर प्रोग्राम को लागू करने के लिए एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूलों (EMRS) के शिक्षकों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि NESTS और Amazon के बीच सहयोग डिजिटल शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षकों और छात्रों को सशक्त करेगा। यह दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के साथ डिजिटल संचार को भी जोड़ेगा, एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूलों के छात्रों को फ्यूचर इंजीनियर प्रोग्राम (Future Engineer Program) से बहुत लाभ होगा। दो दिन तक चला प्रशिक्षण कार्यक्रम यह दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम है जो 28 और 29 दिसंबर को नई दिल्ली में आयोजित किया गया है। यह कार्यक्रम छह राज्यों - आंध्र प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान और तेलंगाना के लगभग 54 एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूलों (EMRS) में संचालित किया गया, जिनके पास कंप्यूटर लैब और सक्रिय इंटरनेट कनेक्शन सहित डिजिटल बुनियादी ढांचे तक पहुंच है। ऐसा है कोर्स मॉड्यूल कोर्स मॉड्यूल में कंप्यूटर साइंस, कोडिंग का परिचय, लॉजिकल सीक्वेंसिंग, लर्निंग लूप्स, कोड डॉट ओआरजी जैसे ओपन सिक्योर सोर्स प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर ब्लॉक प्रोग्रामिंग, टेक स्पेस पर चर्चा के लिए क्लास चैट सेशन, विभिन्न तकनीकी पहल आदि शामिल होंगे। यह एसटीईएम शिक्षा में भविष्य के करियर के लिए छात्रों के शुरुआती प्रदर्शन को सक्षम करेगा। लर्निंग लिंक्स फाउंडेशन (एलएलएफ) एक परोपकारी संगठन है जो अमेज़ॅन फ्यूचर इंजीनियर प्रोग्राम के लिए काम कर रहा है जो ईएमआरएस के छात्रों और शिक्षकों के लिए अद्वितीय है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2022, 22:41 IST
Digital Education: जनजातीय मामलों के मंत्रालय ने भविष्य के इंजीनियर प्रोग्राम के लिए अमेजन से की साझेदारी #Education #National #NationalEducationSociety #Nests #AmazonFutureEngineerProgram #LearningLinksFoundation #ArjunMunda #DigitalEducation #SubahSamachar