Success Story : बीकॉम थर्ड ईयर छात्रा असिया मरियम को इस कोर्स से मिली पहली नौकरी,जानें आपका कैसे बनेगा करिअर

लखनऊ की 21 वर्षीय असिया मरियम सिद्दीकी बीकॉम की छात्रा हैं। बीकॉम में पढ़ाई के दौरान ही असिया को डिजिटल सेक्टर के बारे में जानकारी हुई। जिसके बाद उन्होंने देश की जानी मानी ऐडटेक कंपनी सफलता डॉट कॉम द्वारा चलाए जा रहे Advanced Digital Marketing Course में दाखिला ले लिया। जिसके बाद असिया कहती हैं कि बीकॉम तीसरे वर्ष में मुझे लगा कि कोई स्किल सीख लेनी चाहिए। जिससे नौकरी मिलने में आसानी हो। आज में सफलता के एडवांस्ड डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की छात्रा हूं। कोर्स में पढ़ाई के दौरान ही मेरी अलाइवेज सॉल्यूशन्स में कंटेट राइटर के पोस्ट पर जॉब लग गई। ये मेरी पहली जॉब है मैं इसके लिए बहुत खुश हूं। असिया ने कहा कि सफलता के अनुभवी शिक्षकों द्वारा डिजिटल मार्केटिंग के बारे में बारीकी से बताई जा रही बातें मुझे समझ आयीं। मुझे सफलता के साथ ये सीखने को मिला कि कैसे डिजिटल मार्केटिंग के प्रतिस्पर्धा भरे समय में खुद को निखारा जा सकता है। कोर्स के दौरान प्रदीप कुमार मिश्रा द्वारा शानदार करिअर गाइडेंस दिया गया। पहली जॉब मिलने के बाद मैं सफलता की प्लेसमेंट टीम से प्रीती रावत मैम और सफलता डॉट कॉम सीईओ हिमांशू सर का आभार व्यक्त करती हूं। अगर आप भी असिया मरियम की तरह कुछ ही महीने में डिजिटल सेक्टर में आकर्षक पैकेज पर नौकरी हासिल करना चाहते हैं तो सफलता डॉट कॉम के Advanced Digital Marketing Course की मदद ले सकते हैं। असिया की तरह अब तक सैकड़ों कैंडिडेट्स को देश की जानी मानी कंपनियों में जॉब हासिल हो चुकी है। ये भी सीखें मास्टर डिजिटल मार्केटिंग डिजिटल मार्केटिंग ई बुक डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करना क्यों है जरूरी भारी डिमांड -हर कंपनी, हर ब्रांड ऑनलाइन मार्केटिंग पर लाखों रुपये खर्च कर रही है। मौजूदा समय में देश में 57 लाख वेबसाइट्स रन कर रहीं हैं। जिसके कारण डिजिटल सेक्टर में लोगों की भारी डिमांड है। हाई सैलरी पैकेज -डिजिटल मार्केटिंग सेक्टर में स्किल्ड युवाओं की कमी होने के कारण इस फील्ड में करिअर बना रहे युवाओं को बेहतर सैलरी पर काम दिया जा रहा है। बेहतर भविष्य -आने वाले 4 सालों में ये इंडस्ट्री 75 हजार करोड़ की इंडस्ट्री बन सकती है। मौजूदा समय में 450 बिलियन डॉलर की इस इंडस्ट्री में लगातार ग्रोथ होने की संभावनाएं हैं। मल्टी ऑप्शनल करिअर - इस फील्ड के अंदर 15 से अधिक प्रोफाइल्स पर हायरिंग चल रही है जिनमें एसईओ एक्सपर्ट, सोशल मीडिया मैनेजर, एसईएम एक्सपर्ट, एनालिटिक्स मैनेजर, कंटेंट मार्केटिंग मैनेजर, ई मेल मार्केटर आदि। इस कोर्स में क्या है खास 100 फीसद प्लेसमेंट असिस्टेंस 100 घंटे लाइव इंटरेक्टिव क्लासेस 20 से ज्यादा लर्निंग टूल्स 8+ लाइव प्रोजेक्ट्स गूगल सर्टिफाइड अनुभवी फैकल्टी द्वारा प्रशिक्षण साप्ताहिक डाउट क्लीयरिंग सेशन एक्सपर्ट्स के साथ मास्टर क्लास कम्प्लीमेंट्री कोर्स-सॉफ्ट स्किल्स और पढ़ें सफलता के साथ बनाएं अपना करियर देश की जानी - मानी ऐडटेक कंपनी सफलता ने युवाओं की मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेज की शुरुआत की है जहां से आप घर बैठे खुद को एक किसी फील्ड का प्रोफेशनल बना सकते हैं। यहां डिजिटल मार्केटिंग के अलावा भी कई कोर्स मौजूद हैं। इतना ही नहीं सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए भी सफलता पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोर्सेज हैं। यहां से पढ़कर सैकड़ों युवाओं ने सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में शानदार नौकरियां हासिल की हैं। तो फिर देर किस बात की आज ही सफलता से जुड़ें और अपना शानदार करियर बनाएं। आप अपने फोन में safalta app डाउनलोड करके भी इन कोर्सेज से जुड़ सकते हैं

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2023, 12:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Success Story : बीकॉम थर्ड ईयर छात्रा असिया मरियम को इस कोर्स से मिली पहली नौकरी,जानें आपका कैसे बनेगा करिअर #CareerPlus #National #DigitalMarketingSuccessStory #DigitalMarketingStrategy #Marketing #MarketingStrategy #DigitalMarketingStudentSuccessStory #SocialMediaMarketing #SuccessStory #DigitalMarketerSuccessStory #DigitalMarketingTutorial #DigitalMarketingSuccessStories #DigitalMarketingStrategies #DigitalMarketing101 #DigitalMarketingPlan #DigitalMarketingTips #DigitalMarketingCareer #DigitalMarketing #DigitalMarketingJobs #DigitalMarketingCourse #DigitalMarketingJobsIn2023 #WhatIsDigitalMarketing #DigitalMarketingSalary #DigitalMarketingJob #DigitalMarketingTutorialForBeginners #DigitalMarketing2023 #LearnDigitalMarketing #DigitalMarketingSkills #DigitalMarketingCareers #DigitalMarketingTrends2023 #DigitalMarketingTraining #DigitalMarketingCareerPath #SubahSamachar