Digital Marketing : देश में स्किल्ड युवाओं को डिजिटल सेक्टर में हायर कर रहीं कंपनियां, जानें कैसे बनेगा करिअर

एक सर्वे के अनुसार देश के 92 फीसद कर्मचारी मानते हैं कि उन्होंने अपनी एजुकेशन पूरी करते समय या नौकरी लग जाने के बाद अपनी स्किल्स को बढ़ाने पर काम नहीं किया। इसलिए उनके बीच स्किल की कमी है, देश की औद्योगिक कंपनियों के बीच हुए एक ऐसे ही सर्वे में सामने आया है कि औद्योगिक कंपनियों में काम कर रहे कर्मचारियों का 48 फीसद वर्ग अनस्किल्ड है। जिन्हें स्किल सीखने की आवश्यकता है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी युवाओं के कौशल विकास पर लगातार जोर दे रहे हैं क्योंकि अगर आपको आने वाले समय में जॉब चाहिए है तो स्किल्ड होना बहुत जरूरी होगा। देश में डिजिटलीकरण में हो रही प्रगति के कारण मौजूदा समय में डिजिटल मार्केटिंग, ग्राफिक्स डिजाइनिंग, डेटा मैनेजमेंट, एआई, मेटावर्स जैसे क्षेत्रों में नौकरियों की बहुत संभावनाएं हैं। 2020 के बाद लगातार डिजिटल सेक्टर में लाखों युवाओं को आकर्षक सैलरी पर हायर किया जा रहा है। अगर आप भी ग्रेजुएट हैं और एक बेहतर सैलरी वाली जॉब हासिल करना चाहते हैं तो सफलता के Advanced Digital Marketing Course के जरिए ऐसा कर सकते हैं। सफलता के इस कोर्स के जरिए अब तक हजारों युवाओं ने कम समय में अपने सपनों की नौकरी हासिल की है। ये भी सीखें मास्टर डिजिटल मार्केटिंग बेसिक डिजिटल मार्केटिंग डिजिटल मार्केटिंग ई बुक डिजिटल कोर्स करने के फायदे अगर आप किसी भी विषय में ग्रेजुएट हैं या ग्रेजुएशन कर रहे हैं तो सफलता डॉट कॉम द्वारा चलाए जा रहे बेसिक, एडवांस्ड या मास्टर डिजिटल मार्केटिंग कोर्स को कर सकते हैं। डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करने के बाद आप एसईओ एक्सपर्ट, एसईएम एक्सपर्ट, ई मेल मार्केटर, गूगल एड एक्सपर्ट, फेसबुक एड एक्सपर्ट, कंटेंट मार्केटर जैसे पदों पर काम कर सकते हैं। डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करने के बाद आप अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करने के बाद आप वेबसाइट्स को गूगल पर सर्च रिजल्ट में पहले पेज पर आसानी से ला सकते हैं। इस कोर्स से हासिल करें डिजिटल स्किल सफलता डॉट कॉम का एडवांस्ड डिजिटल मार्केटिंग कोर्स युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है। इस कोर्स को करने के बाद सैकड़ों युवाओं को नौकरी हासिल हो चुकी है। इस कोर्स में 100 फीसद प्लेसमेंट असिस्टेंस, 100 घंटे लाइव इंटरेक्टिव क्लासेस, 20 से ज्यादा लर्निंग टूल्स, 8+ लाइव प्रोजेक्ट्स, गूगल सर्टिफाइड अनुभवी फैकल्टी द्वारा प्रशिक्षण, साप्ताहिक डाउट क्लीयरिंग सेशन, एक्सपर्ट्स के साथ मास्टर क्लास, कम्प्लीमेंट्री कोर्स और सॉफ्ट स्किल्स जैसी चीजें सिखाई जा रहीं हैं। जिसके बाद युवाओं को इंटरव्यू की तैयारी भी कराई जा रही है ताकि अच्छी कंपनियों में वह जॉब हासिल कर सकें। और पढ़ें सफलता के साथ बनाएं अपना करिअर अगर आप भी ग्रेजुएशन कर चुके हैं लेकिन अपने करियर को लेकर तमाम तरह की चिंताओं से घिरे हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। देश की जानी-मानी एडटेक कंपनी सफलता ने युवाओं की मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेज की शुरुआत की है जहां से आप घर बैठे खुद को एक किसी फील्ड का प्रोफेशनल बना सकते हैं। यहां डिजिटल मार्केटिंग के अलावा भी कई कोर्स मौजूद हैं। इतना ही नहीं सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए भी सफलता पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोर्सेज हैं। यहां से पढ़कर सैकड़ों युवाओं ने सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में शानदार नौकरियां हासिल की हैं। अगर आप भी प्राइवेट या सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आप एक बार सफलता डॉट कॉम पर विजिट करिए और अपनी पसंद के मुताबिक कोर्स में एडमिशन लीजिए जिसके बाद सफलता की फैकल्टी ना केवल आपको प्रोफेशनल बनने के लिए तैयार करेगी बल्कि वो आपका सही करियर चुनने में मार्गदर्शन भी करेगी। आप अपने फोन में safalta app डाउनलोड कर भी इन कोर्सेज से जुड़ सकते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 27, 2023, 11:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Digital Marketing : देश में स्किल्ड युवाओं को डिजिटल सेक्टर में हायर कर रहीं कंपनियां, जानें कैसे बनेगा करिअर #CareerPlus #OtherJobs #National #DigitalMarketingCourse #DigitalMarketing #DigitalMarketingFullCourse #FreeDigitalMarketingCourse #WhatIsDigitalMarketing #LearnDigitalMarketing #DigitalMarketingTutorialForBeginners #DigitalMarketingCompleteCourse #DigitalMarketingTutorial #DigitalMarketingCareer #DigitalMarketingTraining #DigitalMarketingForBeginners #DigitalMarketingCourseForBeginners #DigitalMarketingExplained #DigitalMarketingCourse2023 #DigitalMarketingCourses #SubahSamachar