Digital Marketing : 2023 में ग्रेजुएट्स का इस स्किल से चमकेगा करियर, युवाओं को मिल रही बेहतर सैलरी वाली जॉब
देश में हर वर्ष 1 करोड़ से अधिक छात्र-छात्राएं 12वीं कक्षा उत्तीर्ण कर देश के 45 हजार कॉलेजों में विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिला लेते हैं। जिसके बाद ही उनकी एक बेहतर नौकरी की तलाश शुरू हो पाती है क्योंकि आज के समय में हर मां बाप का सपना है कि उसका बेटा या बेटी अच्छी पढ़ाई के साथ अच्छे पैकेज वाली जॉब भी हासिल करे। ऐसे छात्रों के लिए कम समय में आकर्षक सैलरी वाली जॉब केवल डिजिटल मार्केटिंग सेक्टर ही दे सकता है क्योंकि मौजूदा समय में यही एक सेक्टर है जो लगातार ग्रोथ कर रहा है। गोल्डमैन सैच की एक रिपोर्ट के अनुसार डिजिटल मार्केटिंग सेक्टर जिस रफ्तार से बढ़ रहा है उससे इस सेक्टर के जल्द ही 160 बिलियन डॉलर के बनने की संभावना है। वहीं स्पॉट हब की एक मार्केट रिसर्च के अनुसार आज के समय में 75% मार्केटर्स अपना रिवेन्यू डिजिटल मार्केटिंग के जरिए हासिल कर रहे हैं। जब से डिजिटल मार्केटिंग सेक्टर से आने वाले रिवेन्यू में बढ़ोत्तरी हुई है तबसे डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट्स की डिमांड भी बढ़ गई है। अगर आप भी इस फील्ड में अपना करियर बनाने की सोच रहे हैं तो सफलता डॉट कॉम के Digital Marketing Course की मदद ले सकते हैं। इस कोर्स के जरिए अब तक सैकड़ों युवाओं को आकर्षक सैलरी वाली जॉब हासिल हो चुकी है। ये भी सीखें डिजिटल मार्केटिंग मास्टर डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम डिजिटल मार्केटिंग ई बुक डिजिटल मार्केटिंग कोर्स इसलिए सीखना है जरूरी बेहतर भविष्य - डिजिटल मार्केटिंग सेक्टर में आगामी 100 वर्षों तक चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि लगातार ग्रो कर रहे इस सेक्टर में करियर बनाना आपके लिए फायदे का फैसला साबित हो सकता है। बेहतर सैलरी पैकेज - डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करने के बाद आज के समय में एक बेहतर सैलरी जॉब हासिल करना बहुत आसान है। ग्लासडोर कंपनी के आंकड़ों के अनुसार डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर की सालाना सैलरी तकरीबन 5 लाख रुपये है। एक अनुभव हासिल करने के बाद डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर को 10 लाख रुपए सालाना तक सैलरी मिलने लगती है। मल्टी करिअर अपॉरचुनिटीज - इस फील्ड में आपको बहुत सारे टूल्स सिखाए जाते हैं। जिनके जरिए आप का करिअर हमेशा चमकता रहेगा। आप कॉपी राइटिंग, एड कंटेंट राइटर, ई मेल मार्केटर, सोशल मीडिया मार्केटर, डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट्स, सोशल मीडिया मैनेजर आदि के पोस्ट पर काम कर सकते हैं। इन पोस्ट पर बना सकते हैं करिअर डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर एसईओ मैनेजर एसईओ एक्सपर्ट्स कंटेंट एडिटर कंटेंट मार्केटर सोशल मीडिया मार्केटर इनबाउंड मार्केटिंग मैनेजर एसईएम मैनेजर सफलता के साथ ऐसे बनाएं अपना करिअर डिजिटल मार्केटिंग फील्ड में करिअर बनाने की चाह रखने वाले युवा इनकी बेहतर तैयारी के लिए सफलता डॉट कॉम की मदद ले सकते हैं। सफलता द्वारा इस वक्त कई टेक्निकल कोर्सेज के साथ यूपी कॉन्स्टेबल, यूपी लेखपाल तथा अन्य कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए भी एक्सपर्ट और वर्षों के अनुभव रखने वाले फैकल्टीज के मार्ग दर्शन में कोर्सेज चलाए जा रहे हैं। इसलिए अगर आप भी प्राइवेट या सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आप एक बार सफलता डॉट कॉम पर विजिट जरूर करें और अपनी पसंद के मुताबिक कोर्स में एडमिशन लें जिसके बाद सफलता की फैकल्टी न केवल आपको प्रोफेशनल बनने के लिए तैयार करेगी बल्कि वो सही करियर चुनने में आपका मार्गदर्शन भी करेगी। आप अपने फोन में safalta app डाउनलोड कर भी इन कोर्सेज से जुड़ सकते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 31, 2022, 10:48 IST
Digital Marketing : 2023 में ग्रेजुएट्स का इस स्किल से चमकेगा करियर, युवाओं को मिल रही बेहतर सैलरी वाली जॉब #CareerPlus #OtherJobs #National #DigitalMarketingTutorial #DigitalMarketingExplained #DigitalMarketingForBeginners #DigitalMarketingFullCourse #SocialMediaMarketing #DigitalMarketingBasics #DigitalMarketingCompleteCourse #Marketing #DigitalMarketingStrategy #HowToLearnDigitalMarketing #DigitalMarketingJobs #DigitalMarketing #DigitalMarketingCareer #DigitalMarketingCourse #WhatIsDigitalMarketing #DigitalMarketingJobsIn2023 #DigitalMarketingTutorialForBeginners #LearnDigitalMarketing #DigitalMarketing2023 #DigitalMarketingSkills #DigitalMarketingCareerPath #DigitalMarketingJobsInCanada #DigitalMarketing2022 #HowToStartACareerInDigitalMarketing #DigitalMarketingTraining #MarketingJobs #DigitalMarketingJob #SubahSamachar