Digital Marketing : 2023 में डिजिटल मार्केटिंग सेक्टर में निकलेंगी लाखों नौकरियां,जानें कैसे बनेगा इसमें करिअर

किसी कंपनी द्वारा अपने उत्पाद का डिजिटली प्रमोशन करना डिजिटल मार्केटिंग कहलाता है। मौजूदा समय में इंटरनेट और विभिन्न तकनीकि के जरिए संचालित हो रही डिजिटल मार्केटिंग को देश के 55 फीसद मार्केट ने अपना लिया है। डिजिटल मार्केटिंग के जरिए कंपनियां अपने लक्षित ग्राहकों तक एसएमएस, ईमेल, सोशल मीडिया पुश नोटिफिकेशन, फ्लैस, ऑनलाइन बैनर एडवरटाइजिंग, ब्लॉगिंग व वीडियो मार्केटिंग आदि के जरिए उत्पाद की जानकारी पहुंचा रहीं हैं। मौजूदा समय में डिजिटल मार्केटिंग सेक्टर 36 हजार करोड़ का हो गया है। प्रोफेशन साइट लिंक्डइन के अनुसार 2023 में लाखों नौकरियां डिजिटल मार्केटिंग सेक्टर में निकलेंगी क्योंकि 2022 में डिजिटल मार्केटिंग जॉब्स टॉप 10 सर्च की जाने वाली नौकरियों में शामिल रही है। अगर आप भी ग्रेजुएट हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो सफलता के Advanced Digital Marketing Course की मदद ले सकते हैं। इस कोर्स से अब तक हजारों युवाओं को आकर्षक सैलरी वाली जॉब मिल चुकी है। ये भी सीखें मास्टर डिजिटल मार्केटिंग डिजिटल मार्केटिंग ई बुक जानें आपको क्यों सीखना चाहिए डिजिटल मार्केटिंग भारी डिमांड : आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग क्षेत्र में स्किल्ड युवाओं की भारी डिमांड है। लिंक्डइन के अनुसार ऑनलाइन मार्केटिंग सेक्टर 2023 में लाखों युवाओं के लिए नौकरी के दरवाजे खोल रहा है। क्योंकि हर कंपनी, हर ब्रांड ऑनलाइन मार्केटिंग पर लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। हाई पेइंग जॉब्स : डिजिटल मार्केटिंग फील्ड में स्किल्ड युवाओं की कमी होने के कारण इस फील्ड में करिअर बना रहे युवाओं को आकर्षक सैलरी पर नौकरी दी जा रही है। फास्ट ग्रोइंग इंडस्ट्री : डिजिटल मार्केटिंग इंडस्ट्री इस समय सबसे तेजी से ग्रोथ कर रही है। आने वाले 4 सालों में इस इंडस्ट्री के 75 हजार करोड़ के बनने के आसार हैं। बेटर जॉब सिक्यूरिटी : इस क्षेत्र में काम करने जा रहे युवाओं को नौकरी की चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि अब ऑनलाइन टिकटिंग से लेकर, कपड़ा, इलेक्ट्रिक सामान व राशन डिलीवरी तक अधिकांश काम ऑनलाइन ही रहे हैं। मल्टीपल स्किल ओरिएंटेड जॉब : डिजिटल मार्केटिंग स्किल्ड युवा को नौकरी की कमी नहीं रहेगी क्योंकि वह इस स्किल के अंदर एसईओ, सोशल मीडिया मैनेजर, एसईएम एक्सपर्ट्स, एनालिटिक्स मैनेजर, कंटेंट मार्केटिंग मैनेजर आदि स्किल्स को हासिल कर लेता है। कोर्स के बाद इन क्षेत्रों में बनाएं करिअर डिजिटल सेक्टर में जॉब सैलरी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर 15 हजार प्रति माह गूगल एड एक्सपर्ट 30 हजार प्रति माह ई-मेल मार्केटर 25 हजार प्रति माह सोशल मीडिया मैनेजर 35 हजार प्रति माह कंटेंट मार्केटर 40 हजार प्रति माह सर्च इंजन मार्केटर 40 हजार प्रति माह पीपीसी एक्सपर्ट 60 हजार प्रति माह कन्वर्जन रेट ऑप्टिमाइजर 50 हजार प्रति माह इस कोर्स में ये है खास 100 फीसदी प्लेसमेंट 100 घंटे की लाइव इंटरेक्टिव क्लासेज 20 से ज्यादा लर्निंग टूल्स 8+ लाइव प्रोजेक्ट्स गूगल सर्टिफाइड अनुभवी फैकल्टी द्वारा प्रशिक्षण साप्ताहिक डाउट क्लीयरिंग सेशन कम्प्लीमेंट्री कोर्स सॉफ्ट स्किल्स सफलता के साथ बनाएं अपना करियर देश की जानी - मानी ऐडटेक कंपनी सफलता ने युवाओं की मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेज की शुरुआत की है जहां से आप घर बैठे खुद को एक किसी फील्ड का प्रोफेशनल बना सकते हैं। यहां डिजिटल मार्केटिंग के अलावा भी कई कोर्स मौजूद हैं। इतना ही नहीं सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए भी सफलता पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोर्सेज हैं। यहां से पढ़कर सैकड़ों युवाओं ने सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में शानदार नौकरियां हासिल की हैं। तो फिर देर किस बात की आज ही सफलता से जुड़ें और अपना शानदार करियर बनाएं। आप अपने फोन में safalta app डाउनलोड करके भी इन कोर्सेज से जुड़ सकते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 18:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Digital Marketing : 2023 में डिजिटल मार्केटिंग सेक्टर में निकलेंगी लाखों नौकरियां,जानें कैसे बनेगा इसमें करिअर #CareerPlus #OtherJobs #National #HowToStartACareerInDigitalMarketing #DigitalMarketingJobsIn2023 #DigitalMarketingSkills #DigitalMarketing2023 #GetAJobInDigitalMarketing #HowToLearnDigitalMarketing #DigitalMarketing #DigitalMarketingCareer #DigitalMarketingJobs #DigitalMarketingCourse #DigitalMarketingJob #WhatIsDigitalMarketing #DigitalMarketingSalary #DigitalMarketingTraining #DigitalMarketingCareers #LearnDigitalMarketing #DigitalMarketingHindi #DigitalMarketingCareerPath #DigitalMarketingJobsMalayalam #DigitalMarketingTutorialForBeginners #SocialMediaMarketing #DigitalMarketingManager #DigitalMarketingBasics #SubahSamachar