Digital Marketing:3 वर्षों में 2 करोड़ से अधिक स्किल्ड युवाओं की होगी जरूरत,जानें किन क्षेत्रों में मिलेगी जॉब

देश में इंटरनेट ऑफ थिंग्स, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, मशीन लर्निंग, ऑग्मेंटेड रियलिटी, वर्चुअल रियलिटी, मेटावर्स, क्लाउड कम्प्यूटिंग, रोबोटिक्स तथा डिजिटल मार्केटिंग क्षेत्र में लगातार नवाचार हो रहे हैं। आने वाले 3 वर्षों में देश को 2 करोड़ से अधिक स्किल्ड युवाओं की जरूरत होगी क्योंकि भारत आगामी 3 वर्षों में 5जी टेक्नोलॉजी से पूरी तरह लैस हो जाएगा। इसके अलावा भारत में डिजिटल मार्केटिंग का भी बड़ा बाजार तैयार हो चुका है, तमाम बड़ी कंपनियां टीवी के बजाय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रचार करने लगीं हैं। जहां वह सीधे ग्राहक की पसंद न पसंद से भी जुड़ रहीं हैं केवल फेसबुक पर भारत में 32 करोड़ उपभोक्ता हैं। वहीं ट्विटर इस्तेमाल करने वालों की संख्या 23.9 करोड़ के आस-पास है, इंस्टाग्राम पर भी 26 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं। देश में कुल इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों की संख्या भी 80 करोड़ पार कर चुकी है। ऐसे में डिजिटल मार्केटिंग इंडस्ट्री लगातार ग्रो कर रही है। साथ ही लाखों युवाओं को इस क्षेत्र के विभिन्न प्रोफाइलों पर करिअर बनाने का मौका भी दे रही है। अगर आप भी डिजिटल मार्केटिंग सेक्टर में अपना करिअर बनाने की सोच रहे हैं तो सफलता डॉट कॉम के MasterDigital Marketing Course की मदद से अपना सपना साकार कर सकते हैं। इस कोर्स के जरिए अब तक सैकड़ों युवाओं ने कम समय में आकर्षक सैलरी वाली जॉब हासिल कर ली है। ये भी सीखें एडवांस डिजिटल मार्केटिंग डिजिटल मार्केटिंग ई बुक आपको इसलिए सीखनी चाहिए डिजिटल मार्केटिंग मौजूदा समय में देश की 60 प्रतिशत से अधिक कंपनियां अपने कारोबार को विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के जरिए कर रहीं हैं। इन प्लेटफॉर्म्स के जरिए कंपनियों को उनके उत्पाद के अनुसार लक्षित ग्राहक आसानी से मिल जाते हैं। इसके लिए कंपनियों को डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट की जरूरत पड़ती है। आज के समय में हर उस व्यक्ति को जिसके पास मोबाइल है या इंटरनेट कनेक्शन है ई कॉमर्स कंपनियां टार्गेट करती हैं। वह अपने उत्पाद से संबंधित जानकारी आपके फोन में मैसेज, ईमेल और पुश नोटिफिकेशन्स के जरिए भेजती हैं। अच्छे ऑफर्स पर आप शॉपिंग करने के लिए वेबसाइट पर चले जाते हैं। ग्राहकों को ईमेल भेजने का काम कंपनियों के लिए ईमेल मार्केटर करते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम जैसी वेबसाइट्स आपके फोन में हर समय एड चलाती हैं। नए नए ऑफर्स को दिखाती हैं। कंपनियों के बारे में कंटेंट लेकर आती हैं। ये काम कंपनियों के लिए सोशल मीडिया मैनेजर करते हैं। डिजिटल सेक्टर में आपको कहां मिलेगी नौकरी आईटी सेक्टर एडटेक कंपनी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स फाइनेंसियल टेक्निकल फर्म्स फूड टेक कंपनी एफएमसीजी कंपनी एड एजेंसी सोशल मीडिया एससीओ डिजिटल मार्केटिंग इस कोर्स में क्या है खास 100 फीसद प्लेसमेंट असिस्टेंस 100 घंटे लाइव इंटरेक्टिव क्लासेस 20 से ज्यादा लर्निंग टूल्स 8+ लाइव प्रोजेक्ट्स गूगल सर्टिफाइड अनुभवी फैकल्टी द्वारा प्रशिक्षण साप्ताहिक डाउट क्लीयरिंग सेशन एक्सपर्ट्स के साथ मास्टर क्लास कम्प्लीमेंट्री कोर्स - सॉफ्ट स्किल्स सफलता के साथ बनाएं अपना करिअर अगर आप भी ग्रेजुएशन कर चुके हैं लेकिन अपने करियर को लेकर तमाम तरह की चिंताओं से घिरे हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। देश की जानी-मानी एडटेक कंपनी सफलता ने युवाओं की मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेज की शुरुआत की है जहां से आप घर बैठे खुद को एक किसी फील्ड का प्रोफेशनल बना सकते हैं। यहां डिजिटल मार्केटिंग के अलावा भी कई कोर्स मौजूद हैं। इतना ही नहीं सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए भी सफलता पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोर्सेज हैं। यहां से पढ़कर सैकड़ों युवाओं ने सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में शानदार नौकरियां हासिल की हैं। अगर आप भी प्राइवेट या सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आप एक बार सफलता डॉट कॉम पर विजिट करिए और अपनी पसंद के मुताबिक कोर्स में एडमिशन लीजिए जिसके बाद सफलता की फैकल्टी ना केवल आपको प्रोफेशनल बनने के लिए तैयार करेगी बल्कि वो आपका सही करियर चुनने में मार्गदर्शन भी करेगी। आप अपने फोन में safalta app डाउनलोड कर भी इन कोर्सेज से जुड़ सकते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2023, 12:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Digital Marketing:3 वर्षों में 2 करोड़ से अधिक स्किल्ड युवाओं की होगी जरूरत,जानें किन क्षेत्रों में मिलेगी जॉब #CareerPlus #OtherJobs #National #DigitalMarketingCareer #DigitalMarketing #DigitalMarketingCareerPath #WhatIsDigitalMarketing #DigitalMarketingCourse #DigitalMarketingCareers #DigitalMarketingJobs #HowToStartACareerInDigitalMarketing #LearnDigitalMarketing #DigitalMarketingTraining #DigitalMarketingSalary #CareerInDigitalMarketing #HowToLearnDigitalMarketing #IsDigitalMarketingAGoodCareer #DigitalMarketing2021 #MarketingCareer #DigitalMarketingCareer2022 #SubahSamachar