Digvijaya Singh: 'मैं आरएसएस की संगठन क्षमता का प्रशंसक', दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस की इस कमी को किया उजागर
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने शनिवार को पीएम मोदी की एक तस्वीर साझा की और संघ की संगठन क्षमता की तारीफ की। जब इसे लेकर दिग्विजय सिंह से बात की गई तो उन्होंने अपनी बात दोहराई और ये भी बताया कि कांग्रेस पार्टी किन कारणों से चुनाव नहीं जीत पा रही है। दिग्विजय सिंह ने फिर की संघ की संगठन क्षमता की तारीफ दिग्विजय सिंह ने कहा, 'मैं शुरुआत से ही कहता आ रहा हूं कि मैं संघ की विचारधारा का विरोधी हूं। वे न पूरी तरह से संविधान को मानते हैं और न ही देश के कानून को, और यह एक अपंजीकृत संगठन है। लेकिन मैं संघ की संगठन क्षमता का प्रशंसक हूं। यह ऐसा संगठन है, जो पंजीकृत भी नहीं है और फिर भी इतना ताकतवर बन गया कि देश के प्रधानमंत्री लालकिले से कहते हैं कि यह दुनिया का सबसे बड़ा एनजीओ है। अगर ये एनजीओ है तो फिर कहां हैं इसके नियम और कायदे कहां गए लेकिन मैं उनकी संगठन क्षमता का कायल हूं।' कांग्रेस पार्टी की कमजोरी भी बताई दिग्विजय सिंह से जब कांग्रेस की संगठन क्षमता को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'मैं इतना ही कह सकता हूं कि कांग्रेस पार्टी में सुधार की गुंजाइश है और हर संगठन में सुधार की गुंजाइश होती है। कांग्रेस पार्टी आधारभूत तौर पर आंदोलन की पार्टी है और कई बार कांग्रेस पार्टी ने आंदोलन किए और हमेशा कांग्रेस आंदोलन की पार्टी रहेगी, लेकिन आंदोलन को वोटों में बदलने में कांग्रेस पार्टी चूक जाती है।' ये भी पढ़ें-Congress:दिग्विजय सिंह ने शेयर की मोदी-आडवाणी की तस्वीर, की तारीफ; अब सफाई में कहा- मैं BJP-RSS का घोर विरोधी दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी की तस्वीर की थी साझा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता औरमध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह शनिवार कोकांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक शुरू होने से ठीक पहले अचनाक चर्चा में आ गए। कारण था उनका सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किया गया पोस्ट, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी औरभाजपाके वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की एक पुरानी तस्वीर साझा की। इस तस्वीर में पीएम मोदीलालकृष्ण आडवाणी के पैरों के पास बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं।तस्वीर साझा करते हुएकांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने लिखा किआरएसएस का एक जमीनी स्वयंसेवक और भाजपा का जमीनी कार्यकर्ता किस प्रकार नीचे बैठकर मुख्यमंत्री और फिर प्रधानमंत्री बना। उन्होंने इस तस्वीर को प्रभावशाली बताते हुएइसे संगठन की ताकत बताया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2025, 08:35 IST
Digvijaya Singh: 'मैं आरएसएस की संगठन क्षमता का प्रशंसक', दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस की इस कमी को किया उजागर #IndiaNews #National #DigvijayaSingh #Congress #Rss #PmModi #Bjp #RssOrganisationCapicity #SubahSamachar
