Chamoli News: 100 मीटर दौड़ में दीक्षांत तो 200 मीटर में ऋषभ प्रथम
संवाद न्यूज एजेंसीआदिबदरी/नारायणबगड़। रामलीला मैदान आदिबदरी में आयोजित ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के दूसरे दिन जूनियर बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में संकुल गैरसैंण के दीक्षांत, 200 मीटर की दौड़ में मेहलचौरी संकुल के ऋषभ राणा प्रथम ने प्रथम स्थान हासिल किया। प्राथमिक वर्ग की सुलेख प्रतियोगिता में गैरसैंण संकुल के ललित पंवार प्रथम रहे। इस अवसर पर बीओ प्रतिनिधि मनवर सिंह नेगी, टीएस खत्री, मोहन सिंह रावत, ब्लाक क्रीड़ा समन्वयक नरेंद्र सिंह कुंवर ,प्रदीप थपलियाल, द्वारिका ढोंढियाल,मनोज शाह , बीरेंद्र कठैत, भागवत कुंवर उपस्थित थे। वहीं नारायणबगड़ के जीआईसी के खेल मैदान में चल रहे प्राथमिक एवं सब जूनियर विद्यालयों की ब्लॉक स्तरीय शीतकालीन खेलकूद प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन सब जूनियर स्तर की गोला फेंक प्रतियोगिता में बालक वर्ग से अमन(असेड़-सिमली) तथा बालिका वर्ग में प्रतिज्ञा (कौब) ने प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं चक्का फेंक में बालक वर्ग से अमन (चलियापानी) और दिव्या (हरमनी) प्रथम रहे। 400 मीटर दौड़ में कौब के मयंक राज और साक्षी ने बाजी मारी। प्राथमिक स्तर की लंबी कूद में विवेक (हरमनी) और नेहा(कण्डवालगांव) ने प्रथम स्थान हासिल किया। जबकि कबड्डी प्रतियोगिता के बालक वर्ग में हरमनी संकुल विजेता तथा चोपता संकुल उपविजेता रहा। सत्राधिकारी आशा भंडारी और गुंजन नेगी की देखरेख में हुई क्रीड़ा प्रतियोगिताओं को संपन्न कराने में निर्मल नेगी, महिपाल मेहरा, हरीश कण्डवाल, श्रीकृष्ण नैनवाल, दीपाराज, सतीश सिलोडी़, सुखदेव कंडवाल, प्रकाश कोहली, महेश मिश्रा आदि शिक्षकों का सहयोग रहा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 24, 2024, 16:50 IST
Chamoli News: 100 मीटर दौड़ में दीक्षांत तो 200 मीटर में ऋषभ प्रथम #DikshantFirstIn100MeterRaceAndRishabhFirstIn200 #SubahSamachar