Diljit Dosanjh: हम इस मुसीबत से निकल जाएंगे , पंजाब बाढ़ पीड़ितों को लेकर दिलजीत ने फिर बढ़ाया मदद का हाथ

दिलजीत दोसांझ पंजाब से बिलॉन्ग करते हैं, इसी धरती पर वह पले-बढ़े हैं। पंजाबी म्यूजिक की दुनिया में उन्हें फेम भी पंजाबी दर्शकों के असीम प्यार के कारण मिला। ऐसे में पंजाब को जरूरत पड़ी तो वह मदद के लिए सबसे पहले सामने आए। दिलजीत ने पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद की है। वह लगातार इस काम में लगे हैं। अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो साझा करते हुए वह पंजाब के लोगों की मदद के लिए अपील कर रहे हैं। साथ ही उनसे जो कुछ बन पड़ रहा है, वह कर रहे हैं। दिलजीत ने पोस्ट में क्या कहा इंस्टाग्राम पर साझा की गई वीडियो में दिलजीत दोसांझ बताते हैं कि पंजाब के हालात बाढ़ की वजह से बहुत खराब हो चुके हैं, खेती खराब हो चुकी है, लोगों का बहुत नुकसान हुआ। वह पंजाब के लोगों से कहते हैं कि जब तक सब लोग फिर खड़े नहीं हो जाते, दिलजीत उनके साथ हैं। वह बताते हैं कि कई एनजीओ के संपर्क में हैं, मदद के लिए हर कोशिश कर रहे हैं। दिलजीत को उम्मीद इस मुसीबत से जल्द बाहर आएगा पंजाब इंस्टाग्राम वीडियो में दिलजीत कहते हैं, पंजाब पर हमेशा मुसीबत आई है, लेकिन हम इस मुसीबत से निकल जाएंगे। देखिए जो चीज प्यारी होती है, उसको नजर लग जाती है। बस वाहेगुरु हमें ताकत दें कि हम सब पंजाब के भाई-बहन इस मुश्किल से बाहर आ जाएं।वह पंजाब के यूथ की तारीफ भी करते हैं, जो इस मुश्किल घड़ी में मदद के लिए आगे आए हैं। View this post on Instagram A post shared by DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) ये खबर भी पढ़ें:Karan Aujla:दिलजीत दोसांझ संग फिर से काम करने को लेकर करण औजला ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्या है फ्यूचर प्लान पिछले दिनों 10 गांवों की जिम्मेदारी ली दिलजीत दोसांझ ने कुछ दिन पहले भी एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें बताया था कि कुछ एनजीओ के साथ मिलकर वह पंजाब के 10 गांवों की पूरी जिम्मेदारी उठाएंगे। उन्होंने लोगों के लिए टेंट, दवा और सोलर लाइट मुहैया कराई थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 16:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Diljit Dosanjh: हम इस मुसीबत से निकल जाएंगे , पंजाब बाढ़ पीड़ितों को लेकर दिलजीत ने फिर बढ़ाया मदद का हाथ #Bollywood #Entertainment #National #DiljitDosanjh #PunjabFlood #SubahSamachar