CBI: लंबे समय से फरार दिनेश गहलोत सीबीआई की गिरफ्त में, बैंक ऑफ बड़ौदा धोखाधड़ी से जुड़ा है मामला

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने एक बड़े बैंक धोखाधड़ी मामले में घोषित अपराधी दिनेश डी. गहलोत को गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई की विशेष जांच टीम ने गहलोत की गिरफ्तारी के लिए लगातार निगरानी और सावधानीपूर्वक प्रयास किए, जिसके बाद उन्हें सफलता मिली। यह मामला 31 मई 2004 को बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ धोखाधड़ी के लिए दर्ज किया गया था। आरोप है कि गहलोत ने जाली और मनगढ़ंत दस्तावेजों का उपयोग करके आवास ऋण के लिए बेईमानी से आवेदन किया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 23, 2025, 13:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




CBI: लंबे समय से फरार दिनेश गहलोत सीबीआई की गिरफ्त में, बैंक ऑफ बड़ौदा धोखाधड़ी से जुड़ा है मामला #BusinessDiary #National #CentralBureauOfInvestigation #Arrest #BankOfBaroda #SubahSamachar