Palwal News: कालीरमन हत्याकांड का मुख्य आरोपी दिनेश आठ साल बाद गिरफ्तार

2018 में बैंक कर्मचारी की गोली मारकर कर दी थी हत्या संवाद न्यूज एजेंसी पलवल। क्राइम ब्रांच पलवल और चांदहट थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने 2018 के चर्चित कालीरमन हत्याकांड के मुख्य आरोपी दिनेश को गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले आठ वर्षों से फरार चल रहा था और अदालत द्वारा उसे उद्घोषित अपराधी घोषित किया गया था। क्राइम ब्रांच प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि संयुक्त अभियान के तहत 21 जनवरी को आरोपी दिनेश को गिरफ्तार किया गया। रिकॉर्ड के अनुसार, उस पर दिल्ली और पलवल में हत्या, लूट और डकैती के चार मामले दर्ज हैं। अदालत ने उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। पूछताछ में अन्य मामलों के खुलासे की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि मामले में पहले ही प्रमोद, प्रवीण, मेहरचंद, अजीत और चमन को गिरफ्तार किया जा चुका है। दिनेश लगातार ठिकाने बदलकर पुलिस से बचता रहा। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, 3 नवंबर 2018 की रात अलावलपुर गांव निवासी कालीरमन, जो दिल्ली के यस बैंक में कार्यरत था, ड्यूटी से घर लौट रहा था। रास्ते में बदमाशों ने उसे लूट की नीयत से घेर लिया। खतरा भांपते हुए कालीरमन ने अपने भाई को सूचना दी, लेकिन आरोपी दिनेश ने उसके पिता और भाई के सामने गोली मारकर हत्या कर दी और करीब 40 हजार रुपये लूटकर फरार हो गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2026, 20:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Palwal News: कालीरमन हत्याकांड का मुख्य आरोपी दिनेश आठ साल बाद गिरफ्तार #Dinesh #TheMainAccusedInKaliramanMurderCase #ArrestedAfterEightYears #SubahSamachar