Kullu News: डिंफुक-कोकसर सड़क यातायात के लिए बहाल
जकशांग नाला में हिमखंड हटाने को लगे नौ दिनसंवाद न्यूज एजेंसीसिस्सू (लाहौल-स्पीति)। जनजातीय क्षेत्र लाहौल की डिंफुक-कोकसर सड़क को यातायात के लिए बहाल कर दिया है, लेकिन सड़क बहाली के इस कार्य में लोक निर्माण विभाग के पसीने छूटे हैं। कोकसर के समीप जकशांग नाला में गिरे करीब 30 फीट ऊंचे हिमखंड को पार कर पाना विभाग के लिए चुनौती बना रहा। 300 मीटर के दायरे में हिमंखड को हटाने में नौ दिन का समय लगा और 10वें दिन यातायात के लिए सड़क बहाल हो पाई है। लोक निर्माण विभाग के पास मशीन नहीं होने से ठेकेदार की जेसीबी उप्रयोग में लाई गई। ठेकेदार की मशीन नौ दिनों तक दिन-रात 12 से 14 घंटे बर्फ की दीवार हटाने में जुटी रही। वहीं, एक निजी कंपनी की एलएनटी और जेसीबी ने भी कुछ दिनों तक अपना योगदान दिया, जिसके लिए ग्रामीणों ने कंपनी सहित पंचायत प्रधान सचिन और उपप्रधान प्रदीप, ठेकेदार देवराज का आभार जताया है। उधर, सड़क के यातायात के लिए बहाल होने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। करीब नौ दिनों तक क्षेत्र के ग्रामीणों का संपर्क अपनी ही पंचायत के गांवों से कटा रहा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 17, 2025, 19:17 IST
Kullu News: डिंफुक-कोकसर सड़क यातायात के लिए बहाल #Dinphuk-KoksarRoadRestoredToTraffic #SubahSamachar