Siddharthnagar News: प्रश्नपत्रों के उचित रखरखाव के लिए दिए निर्देश
प्रश्नपत्रों के उचित रखरखाव के लिए दिए निर्देश डीआईओएस ने किया परीक्षा केंद्र का निरीक्षणबांसी। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नारायण मौर्य ने शनिवार को बांसी तहसील क्षेत्र के कई विद्यालयों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि प्रश्नपत्र के उचित रखरखाव तथा कैमरे के जरिए ऑनलाइन व्यवस्था की सुविधा पूरी तरह से होनी चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने नगर के न्यू पब्लिक इंटर कॉलेज, तिलक इंटरमीडिएट कॉलेज, सरदार पटेल राष्ट्रीय इंटर कॉलेज, महामना मालवीय इंटर कॉलेज बरगदवा सहित कई विद्यालयों का निरीक्षण किया। चहारदीवारी, सीसीटीवी कैमरा, प्रश्नपत्रों के रखरखाव संबंधी स्ट्रांग रूम पेयजल जैसी कई कई मूलभूत सुविधाओं को देखा। संबंधित प्रधानाचार्य को निर्देशित किया कि शासन की मंशा के अनुरूप नकल विहीन परीक्षा होनी चाहिए। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2023, 23:40 IST
Siddharthnagar News: प्रश्नपत्रों के उचित रखरखाव के लिए दिए निर्देश #DiosInstructedForBoardExamCenters #SubahSamachar