Ghazipur News: डीआईओएस लगाएंगे कक्ष निरीक्षकों और केंद्र व्यवस्थापकों की ड्यूटी

जिले में वर्ष 2023 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में कक्ष निरीक्षकों और केंद्र व्यवस्थापकों की ड्यूटी अब जिला विद्यालय निरीक्षक लगाएंगे। गत वर्ष यह ड्यूटी बोर्ड की तरफ से लगाई गई थी। उधर प्रयोगात्मक परीक्षाओं के लिए परीक्षकों की ड्यूटी बोर्ड की ओर से ही लगाई गई है। यह ड्यूटी बोर्ड की तरफ से जिला विद्यालय निरीक्षक को उपलब्ध करा दी गई है।प्रयोगात्मक परीक्षा 29 जनवरी से पांच फरवरी के बीच जिले में कराई जाएगी। छात्र-छात्राओं की प्रयोगात्मक परीक्षा उनके अपने-अपने विद्यालयों में ही आयोजित की जाएगी। प्रयोगात्मक परीक्षा की शुचिता के लिए विद्यालयों को सेक्टर में बांटा जाएगा। प्रत्येक सेक्टर में एक-एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से जिलाधिकारी के अनुमोदन पर की जाएगी। छात्र-छात्राओं की 10 से कम संख्या होने पर उनका प्रयोगात्मक परीक्षा केंद्र अलग शिफ्ट किया जाएगा। यह परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराना अनिवार्य है। परीक्षाओं की वेब-कास्टिंग के द्वारा कंट्रोल रूम के माध्यम से आनलाइन मानिटरिंग कराई जाएगी। इसके लिए परीक्षा केंद्र पर लगे हुए वायस रिकॉर्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे, डीवीआर, राउटर, हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन का क्रियाशील होना आवश्यक है। इसकी क्रियाशीलता का 16 जनवरी तक परीक्षण करा कर इसका प्रमाण पत्र 20 जनवरी तक मुख्यालय पर उपलब्ध कराना है। इसके अलावा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं की वेब-कास्टिंग के द्वारा आनलाइन मानिटरिंग की जाएगी। इसके लिए गत वर्ष की तरह जिला स्तर पर एक कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा। सभी परीक्षा केंद्रों से उनका आईपी एड्रेस प्राप्त कर कंट्रोल रूम से उनकी कनेक्टिविटी की जाएगी। इसका परीक्षण जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा 20 जनवरी तक अनिवार्य रूप से किया जाना है। प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर स्ट्रांग रूम स्थापित किया जाएगा। यह स्ट्रांग रूम प्रधानाचार्य कक्ष से अलग कक्ष में स्थापित होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2023, 23:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ghazipur News: डीआईओएस लगाएंगे कक्ष निरीक्षकों और केंद्र व्यवस्थापकों की ड्यूटी #GhazipurNews #BoardExam #Ghazipur #GhazipurEducation #SubahSamachar