Muzaffarnagar News: कूड़ा निस्तारण में लापरवाही पर निदेशक ने जताई नाराजगी
मुजफ्फरनगर। नगरीय विकास विभाग के अन्तर्गत संचालित स्वच्छ भारत मिशन की राज्य निदेशक नेहा शर्मा ने स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के अंतर्गत नगर निकायों एवं पंचायतों में क्रियान्वित कार्यों की समीक्षा की। किदवईनगर में निरीक्षण के दौरान कूड़ा निस्तारण में लापरवाही मिलने पर नाराजगी जताई। लोकवाणी सभाकक्ष में डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी की मौजूदगी में निदेशक ने डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन, सेग्रीगेशन एवं निस्तारण की स्थिति, एमआरएफ सेंटर के संचालन की स्थिति, सामुदायिक एवं व्यक्तिगत शौचालय निर्माण की स्थिति, कूड़े के खुले मे जलाने के संबंध में, स्वच्छ सर्वेक्षण 2022, ओडीएफ की समीक्षा करते हुए कार्यों को नियत समय अंतर्गत पूर्ण किये जाने के निर्देश दिए। कूड़े के कंपोस्ट प्रक्रिया हेतु आईटीसी कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि वार्ड वार मोहल्ला समिति के माध्यम से कंपोस्ट प्रक्रिया अपनाने के लिए जन जागरूकता के माध्यम से अभियान चलाकर प्रतिदिन निकलने वाले कूड़े को वार्ड में ही निस्तारित कराएं। एक फरवरी से 31 मार्च तक प्रदेश व्यापी डोर टू डोर कूडा कलेक्शन अभियान चलाया जाएगा।निकायों में एमआरएफ पर विद्युत आपूर्ति न होने के कारण सेंटर संचालन की स्थिति में नहीं थे, डीएम ने शत-प्रतिशत सेंटर पर विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अनूप कुमार मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2023, 00:46 IST
Muzaffarnagar News: कूड़ा निस्तारण में लापरवाही पर निदेशक ने जताई नाराजगी #Muzaffarnagar #SubahSamachar