Movie Bend It Like Beckham 2: 'बेंड इट लाइक बेकहम' का बनेगा सीक्वल, डायरेक्टर गुरिंदर चड्ढा ने की पुष्टि

फिल्म बेंड इट लाइक बेकहम एक लड़की के फुटबॉलर बनने की कहानी कहती है लेकिन उसके पैरेंट्स ऐसा करने से रोकते हैं। इस फिल्म में लीड रोल में परमिंदर नागरा और कीरा नाइटली थे। फिल्म को लेकर डायरेक्टर गुरिंदर ने नया अपडेट साझा किया है। जल्द ही इस फिल्म का सीक्वल बनने वाला है। फिल्म बनाने को लेकर एक्साइटेड डायरेक्टर गुरिंदर एंटरटेनमेंट आउटलेट डेडलाइन को दिए गए एक इंटरव्यू में गुरिंदर चड्ढा कहती हैं, मैं अपनी फिल्म के सीक्वल को लेकर काफी एक्साइटेड हूं। इस फिल्म के जरिए हमने लड़कियों को गेम (फुटबॉल) खेलने के लिए इंस्पयार किया। मैं अपनी इस फिल्म की विरासत को आगे बढ़ाने को लेकर खुश हूं। फिल्म में नजर आएगी पुरानी स्टार कास्ट गुरिंदर चड्ढा ने ही बताया कि उन्हें उम्मीद है कि पुरानी स्टार कास्ट फिल्म में वापस आएगी। गुरिंदर कहती हैं, हमारी स्टार कास्ट फिल्म की स्क्रिप्ट का इंतजार कर रही हैं। मुझे पूरा यकीन है कि हर कोई वापस आना चाहेगा। सब कुछ स्क्रिप्ट पर डिपेंड करता है। फिल्म बेंड इट लाइक बेकहम में जोनाथन राइस मेयर्स और अनुपम खेर ने भी अहम किरदार निभाए थे। ये खबर भी पढ़ें:Marvel Universe:'लोकी' से 'थॉर' तक, मार्वल यूनिवर्स के इन किरदारों का दुनियाभर में जलवा; आपका फेवरेट कौन स्क्रिप्ट पर कर रहे हैं मेहनत गुरिंदर चड्ढा का कहना है कि वह स्क्रिप्ट पर कड़ी मेहनत कर रही हैं। वह हर किरदार को रिलवेंट बनाना चाहती हैं। डायरेक्टर कहती हैं, मैं यह तय करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हूं कि मेरी आने वाली फिल्म के किरदार, कहानी और सीन्स कमाल के हों।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 27, 2025, 15:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Movie Bend It Like Beckham 2: 'बेंड इट लाइक बेकहम' का बनेगा सीक्वल, डायरेक्टर गुरिंदर चड्ढा ने की पुष्टि #Entertainment #National #DirectorGurinderChadha #MovieBendItLikeBeckhamSequel #BritishMovie #SubahSamachar