नई फिल्म के लिए साथ आए कार्तिक सुब्बाराज और गुनीत मोंगा, मेकर्स ने कहानी को बताया अपने दिल के करीब

निर्देशक कार्तिक सुब्बाराज अब नेशनल अवॉर्ड विनर प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा के साथ मिलकर एक नई फिल्म लाने वाले हैं। यह तमिल फिल्म गुनीत मोंगा कपूर के सिख्या एंटरटेनमेंट के बैनर के तले तैयार की जाएगी। यह कार्तिक सुब्बाराज की दसवीं फीचर फिल्म भी होगी। फिल्म के लिए उत्साहित हैं कार्तिक इस आगामी फिल्म को लेकर खुशी जताते हुए निर्देशक कार्तिक सुब्बाराज ने कहा कि मैंने हमेशा सिख्या की सिनेमा शैली की प्रशंसा की है। यह उस क्रिएटिविटी से मेल खाती है, जिसमें मैं हमेशा काम करना चाहता हूं। यह कोलैबरेशन वाकई खास है और मैं उत्साहित हूं कि हम साथ मिलकर काम कर रहे हैं। यह कहानी मेरे दिल के काफी करीब है। मुझे खुशी है कि मुझे इसके लिए सही निर्माता मिल गए। यह खबर भी पढ़ेंःमनीष मल्होत्रा के प्रोडक्शन की पहली फिल्म 'गुस्ताख इश्क' पर सेलेब ने दी बधाई, करीना बोलीं- शाबाश माय डार्लिंग गुनीत मोंगा ने की कार्तिक की तारीफ वहीं फिल्म को लेकर गुनीत मोंगा ने खुशी जताते हुए कहा कि सिख्या में हम हमेशा अलग-अलग संस्कृतियों में फैली घरेलू और साहसिक कहानियां दिखाने में विश्वास रखते हैं। कार्तिक के साथ साझेदारी करना इसी दिशा में हमारा एक और कदम है। कार्तिक का सिनेमा जमीन से जुड़ा, कुछ अलग और बेहद मौलिक है। वह मास अपील और राइटिंग को इतसी सरलता से जोड़ते हैं कि देखने लायक होता है। मैं कार्तिक के साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हूं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 10, 2025, 19:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




नई फिल्म के लिए साथ आए कार्तिक सुब्बाराज और गुनीत मोंगा, मेकर्स ने कहानी को बताया अपने दिल के करीब #Entertainment #SouthCinema #National #KarthikSubbaraj #GuneetMongaKapoor #GuneetMonga #ProducerGuneetMongaKapoor #KarthikSubbarajNewMovie #KarthikSubbarajTamilMovie #KarthikSubbaraj10thMovie #SubahSamachar