Shanaya Kapoor: शनाया कपूर के हाथ लगी एक और फिल्म, निर्देशक ने साझा की तस्वीर
बॉलीवुड में एक और स्टारकिड एंट्री के लिए पूरी तरह से तैयार है, लेकिन उस स्टारकिड की पहली फिल्म के रिलीज से पहले ही उसके पास फिल्मों की लाइन लगी हुई है। हम बात कर रहे हैं अभिनेता संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर की। शनाया की अभी तक कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है, लेकिन उनकी झोली में कई फिल्में हैं। इसमें किसी फिल्म की वो शूटिंग पूरी कर चुकी हैं, तो किसी फिल्म का टीजर रिलीज किया जा चुका है। अब शनाया के खाते में एक और फिल्म जुड़ गई है, जिसकी शूटिंग शुरू हो गई है। हालांकि, फिल्म का नाम अभी तक तय नहीं है। निर्देशक ने ऐसे दी जानकारी निर्देशक शुजात सौदागर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपनी नई फिल्म की जानकारी देते हुए एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में एक क्लैपरबोर्ड है, जिसमें आज की तारीख लिखी हुई है। फिल्म का टाइटल अभी तक पता नहीं चल पाया है, क्योंकि बोर्ड पर केवल 'जेसी' लिखा हुआ दिख रहा है। अपनी इस इंस्टाग्राम स्टोरी में फिल्ममेकर ने अपने मुख्य कलाकारों शनाया कपूर और मुंज्या स्टार अभय वर्मा को भी टैग किया है। बाद में दोनों कलाकारों ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस तस्वीर को फिर से शेयर किया है। यह खबर भी पढ़ें:Metro In Dino:आ गई अनुराग बसु की मेट्रो इन दिनों की नई रिलीज डेट, निर्माताओं ने दी जानकारी कल ही रिलीज हुआ तू या मैं का टीजर पहली फिल्म की रिलीज से पहले ही शनाया कपूर लगातार चर्चाओं में बनी हुई हैं। कल ही शनाया कपूर की एक नई फिल्म तू या मैं काटीजर जारी हुआ था। बेजॉय नांबियार द्वारा निर्देशित तू या मैं एक सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म है, जिसमें प्यार और रोमांस के साथ सस्पेंस और थ्रिलर का भी जबरदस्त तड़का देखने को मिलेगा। फिल्म के टीजर से पता चलता है कि फिल्म की कहानी दो यंग इंफ्लुएंसर की है, जो नदी के बीच में अचानक टकरा जाते हैं। इसके बाद दोनों साथ में काम करने की सोचते हैं, तभी होता है वो हादसा, जो पहुंचाता है मौत के करीब। इस रोमांस-थ्रिलर में शनाया कपूर के साथ आदर्श गौरव मुख्य किरदार में नजर आएंगे। फिल्म 2026 के वैलेंटाइन डे पर रिलीज होनी है। यह खबर भी पढ़ें:Farhan Akhtar:अपनी सेहत को लेकर फरहान अख्तर ने दी जानकारी, इस गंभीर बीमारी से ठीक हुए अभिनेता आंखों की गुस्ताखियां की पूरी की शूटिंग इसके अलावा शनाया कपूर ने हाल ही में अपनी फिल्म आंखों की गुस्ताखियां की भी शूटिंग पूरी कर ली है। इसमें वो 12वीं फेल एक्टर विक्रांत मेसी के साथ नजर आने वाली हैं। पहली ही फिल्म के रिलीज से पहले ही शनाया के पास तीन फिल्मे हैं। इससे पता चलता है कि शनाया की एंट्री बॉलीवुड में देर से भले हो रही हो, लेकिन काफी जबरदस्त तरीके से हो रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 12, 2025, 19:10 IST
Shanaya Kapoor: शनाया कपूर के हाथ लगी एक और फिल्म, निर्देशक ने साझा की तस्वीर #Bollywood #Entertainment #National #ShanayaKapoor #AbhayVerma #ShujaatSaudagar #UpcomingFilm #BollywoodMovie #SubahSamachar