Vikram Bhatt: विक्रम भट्ट की मां का हुआ निधन, 85 साल में ली अंतिम सांस; डायरेक्टर की टीम ने साझा की जानकारी

बॉलीवुड में अपनी हॉरर फिल्मों के लिए मशहूर डायरेक्टर विक्रम भट्ट के लिए यह मुश्किल समय है। डायरेक्टर की मां वर्षा भट्ट के निधन की दुखदखबर मिली है। वह लंबे समय से बीमारचल रही थीं। शनिवार दोपहर को होगा अंतिम संस्कार डायरेक्टर, प्रोड्यूसर विक्रम भट्ट की मां वर्षा भट्ट काफी समय से बीमार थीं, शनिवार को मल्टीपल ऑर्गन फैल्योर के कारण 85 साल की उम्र में उनका निधन हुआ। शनिवार दोपहर 2 बजे वर्सोवा श्मशान घाट में परिवारजन उनका अंतिम संस्कार करेंगे। डायरेक्टर की टीम द्वारा वर्षा भट्ट के निधन की पुष्टि की गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2025, 12:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Vikram Bhatt: विक्रम भट्ट की मां का हुआ निधन, 85 साल में ली अंतिम सांस; डायरेक्टर की टीम ने साझा की जानकारी #Bollywood #National #DirectorVikramBhatt #VikramBhattMotherVarshaBhatt #VarshaBhattPassesAway #SubahSamachar